25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में 500 अफसरों-कर्मियों का तबादला, कई जिलों के DTO-DEO और CO बदले गए

Bihar Transfer-Posting News: बिहार में 500 कर्मियों और अफसरों का तबादला सरकार ने किया है. इनमें डीटीओ, डीइओ और सीओ की ट्रांसफर-पोस्टिंग की गयी. कई जिलों में फेरबदल किए गए.

बिहार में ट्रांसफर-पोस्टिंग का दौर जारी है. कई विभागों के अफसरों का फेरबदल किया गया है. राज्य सरकार के विभागों में जून महीने के अंतिम दिन भी करीब 500 अफसरों व कर्मियों का तबादला हुआ. विभिन्न संवर्गों के ये अधिकार व कर्मचारी हैं. साकेत रंजन को पटना का जिला शिक्षा अधिकारी बनाया गया है. शिक्षा विभाग में पांच दर्जन अफसरों का तबादला हुआ है. वहीं 117 सीओ और राजस्व कर्मचारी भी बदले गए हैं. तीन जिलों के डीटीओ चेंज हुए हैं.

डीइओ का फेरबदल, डीटीओ और सीओ भी बदले गए

सोमवार को राज्य सरकार ने बड़े स्तर पर तबादले किए. नालंदा के जिला शिक्षा अधिकारी राजकुमार को पटना प्रमंडल में क्षेत्रिय उपशिक्षा निदेशक बनाया गया है. वहीं, परिवहन विभाग ने तीन जिलों के जिला परिवहन अधिकारियों का भी तबादला किया. राजस्व विभाग ने बड़े फेरबदल किए और कुल 117 सीओ और राजस्व कर्मचारियों को बदला. इनमें 72 अंचलाधिकारियों का ट्रांसफर और नयी पोस्टिंग शामिल हैं. राजस्व कर्मचारी संवर्ग के 45 कर्मियों का तबादला किया गया.

21 जिला खनिज विकास पदाधिकारियों का तबादला

खान एवं भूतत्व विभाग में 21 जिला खनिज विकास पदाधिकारियों का तबादला हुआ. पटना के खनिज विकास पदाधिकारी सर्वेश कुमार संभव को अब सारण भेजा गया है. जबकि गया के खनिज विकास पदाधिकारी कार्तिकेय कुमार को पटना का खनिज विकास पदाधिकारी बना दिया गया. पटना मुख्यालय में तैनात रणधीर कुमार को रोहतास की कमान दी गयी.

तीन डीटीओ का तबादला

परिवहन विभाग ने भी तीन डीटीओ का तबादला किया. शशि शेखरम को गोपालगंज और रामबाबू को मधुबनी तो रवि रंजन को कैमूर का जिला परिवहन पदाधिकारी बनाया गया. शशि शेखरम के पास सुपौल डीटीओ और रवि रंजन के पास सीवान डीटीओ का अतिरिक्त प्रभार रहेगा.

शिक्षा विभाग में करीब पांच दर्जन अधिकारियों का तबादला

शिक्षा विभाग ने करीब पांच दर्जन अधिकारियों का तबादला किया. जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी स्तर के 12, डीपीटो स्तर के 27 और विभिन्न बोर्ड में 13 पदाधिकारियों का तबादला किया गया. डायट के 11 व्याख्याताओं को भी इधर से उधर किया गया.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel