खेल संवाददाता, पटना : बिहार के टेबल टेनिस खिलाड़ियोंं के लिए खुशखबरी है. उन्हें जल्द ही विश्वस्तरीय प्रशिक्षण मिलेगा. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि जल्द ही बिहार सरकार अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित सौम्यदीप रॉय और अर्जुन पुरस्कार विजेता पौलोमी घटक की प्रसिद्ध टेबल टेनिस अकादमी के साथ एक समझौता करने जा रही है जिससे बिहार के प्रतिभावान खिलाड़ी उस अकादमी में रहकर विश्व स्तरीय प्रशिक्षण ले पायें और समय-समय पर अकादमी के प्रशिक्षक बिहार आकर भी प्रशिक्षण दे सकें. इसके अलावा, अर्जुन पुरस्कार, पद्मश्री और खेल रत्न से सम्मानित शरथ कमल से बिहार टेबल टेनिस टीम का मेंटर बनने का आग्रह किया गया है ताकि उनके परामर्श और मार्गदर्शन में बिहार टेबल टेनिस में भी कामयाबी की नये ऊंचाइयों को छू सके.
खिलाड़ियों से अनुभव साझा किया
पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रहे फर्स्ट बिहार स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस के तीसरे दिन अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी शरथ कमल, सौम्यदीप रॉय और पौलोमी घटक ने खिलाडियों से मिले और अपने अनुभव को साझा कर उनको प्रोत्साहित किया. शरथ कमल ने अपने खेल जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया. शरथ कमल ने कहा कि मेहनत, खेल के प्रति समर्पण और धैर्य के सहारे ही वे सफलता की किसी ऊंचाई तक पहुंच सकते हैं. इसके लिए 4-5 घंटे रोज अनुशासन के साथ अभ्यास करना बहुत जरूरी है. सौम्यदीप रॉय ने युवा खिलाड़ियों को सफलता प्राप्त करने की बारीकियों से अवगत कराया. अभिभावकों को संदेश दिया कि अपने लड़के या लड़की को प्रशिक्षण और अभ्यास के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए और मैच हारने पर उन्हें हतोत्साहित करने की जगह और प्रोत्साहित करनी चाहिए. पौलोमी घटक ने महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि उन्हें अंदर से मजबूत बनना पड़ेगा ताकि कोई उनका किसी प्रकार का शोषण ना कर पाये. हर शोषण के खिलाफ उन्हें बोलना पड़ेगा तभी वे निडर हो कर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पायेंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है