27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार विधान परिषद के कंप्यूटर से सीक्रेट डाटा लीक मामले में केस दर्ज, जांच के दायरे में अवर सचिव समेत 9 कर्मी

Bihar Vidhan Parishad: बिहार विधान परिषद की गोपनीय शाखा के कंप्यूटर से जरूरी डाटा चोरी कर मिटा दिया गया. इस मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने अवर सचिव समेत 9 लोगों पर केस दर्ज किया है. डाटा बहाली प्रक्रिया से जुड़ा होने की आशंका जताई जा रही है.

Bihar Vidhan Parishad: बिहार विधान परिषद के सबसे संवेदनशील विभागों में से एक गोपनीय शाखा से जुड़े कंप्यूटर से महत्वपूर्ण डाटा चोरी और मिटाए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस घटना को लेकर आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने सोमवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली है और विधान परिषद के अवर सचिव समेत कुल 9 लोगों को आरोपी बनाया गया है.

प्राथमिकी में भारतीय दंड संहिता (BNS) और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. यह शिकायत विधान परिषद के उप सचिव संजय कुमार के आवेदन के आधार पर दर्ज की गई है.

EOU को 6 जून को भेजा गया था पत्र, अब खुली बड़ी साजिश की परतें

6 जून को विधान परिषद प्रशासन ने आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी को पत्र भेजकर यह शिकायत की थी कि गोपनीय शाखा (कमरा संख्या 24) के कंप्यूटर से सभी महत्वपूर्ण और गोपनीय फाइलें गायब कर दी गई हैं.

विधान परिषद में तैनात एक प्रतिवेदक रवि शेखर ने जब दोपहर बाद कंप्यूटर खोला तो पाया कि सारा डाटा न सिर्फ डिलीट किया गया है, बल्कि यह कार्य अनाधिकृत रूप से कमरे में घुसकर सोची-समझी साजिश के तहत किया गया है.

किन दस्तावेजों की हुई चोरी, नहीं हुआ खुलासा

हालांकि विधान परिषद प्रशासन ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि डिलीट किए गए दस्तावेजों का विषय क्या था, लेकिन अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक यह डाटा बहाली से जुड़े दस्तावेज हो सकते हैं. ऐसे में इस डेटा छेड़छाड़ को बड़ी साजिश या भ्रष्टाचार से जोड़कर देखा जा रहा है.

Also Read: बिहार के इस गांव का पेड़ा बना करोड़ों की मिठास, हर महीने 10 लाख का कारोबार

EOU ने तेज की कार्रवाई, DSP रैंक के अधिकारी को सौंपी गई जांच

EOU ने पूरे मामले की जांच DSP स्तर के एक अनुभवी पदाधिकारी को सौंपी है. जल्द ही सभी आरोपियों से पूछताछ और तकनीकी विश्लेषण शुरू किया जाएगा. सूत्रों के अनुसार, घटना की CCTV फुटेज, सर्वर लॉग और एक्सेस हिस्ट्री की भी बारीकी से जांच की जा रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि किस स्तर की मिलीभगत या अंदरूनी सेटिंग इस अपराध में शामिल रही है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel