Bihar Vidhan sabha Chunav 2025: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी सोमवार को नालंदा जिले के हिलसा पहुंचे. यहां उन्होंने ‘निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा 3.0 – सरकार बनाओ, अधिकार पाओ’ अभियान के तहत कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. सहनी ने मंच से साफ कहा, ‘इस बार हमारी सरकार बनेगी, और जब सरकार हमारी होगी तो निषाद आरक्षण भी तय है इसमें कोई किंतु-परंतु नहीं है.’
VIP प्रमुख ने दिया मंत्र
कार्यकर्ताओं को तीन मंत्र देते हुए सहनी ने कहा, ‘अपने बच्चों को शिक्षित कीजिए, खुद के अधिकारों के लिए संघर्ष कीजिए और VIP को मज़बूत बनाइए. जो समाज संघर्ष करता है, वही आगे बढ़ता है.’ उन्होंने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का उदाहरण देते हुए कहा कि उनका समाज आज काफी आगे निकल चुका है क्योंकि उन्होंने लड़ाई लड़ी.
भाजपा समाज को बांटने की राजनीति कर रही है
भाजपा पर हमला बोलते हुए सहनी ने कहा कि ‘भाजपा वाले समाज को बांटने की कोशिश कर रहे हैं, हमें सावधान रहना होगा. भाजपा बांटने की राजनीति कर रही है, लेकिन अगर हम एकजुट रहेंगे तो अधिकार भी जरूर मिलेगा.’
VIP की वजह से मिली निषाद समाज को पहचान
उन्होंने कहा कि आज अगर निषाद समाज को पहचान और सम्मान मिल रहा है तो यह VIP पार्टी की वजह से संभव हुआ है. उन्होंने दावा किया कि ‘2029 से पहले निषाद समाज को आरक्षण मिलना तय है.’ साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की कि हिलसा से VIP का उम्मीदवार तय हो चुका है और कार्यकर्ताओं से गांव-गांव जाकर पार्टी के पक्ष में समर्थन मांगने की अपील की.
Also Read: ‘मैं ठीक हूं…’ यही कहा था आखिरी कॉल पर, ईरान में बमबारी के बीच बिहार का एक और युवक हुआ लापता
मुकेश सहनी ने किया बड़ा ऐलान
कार्यक्रम के दौरान मुकेश सहनी ने यह भी कहा, ‘अगर हमारी सरकार बनी तो मैं उप मुख्यमंत्री बनूंगा.’ उन्होंने यह बड़ी घोषणा भी की कि महागठबंधन की सरकार बनने पर सभी निषाद परिवारों को तीन महीने तक हर महीने 5000 रुपये दिए जाएंगे.