Bihar Vidhansabha Monsoon Session: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र का चौथा दिन एक बार फिर हंगामेदार रहा. सदन में विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच जुबानी जंग ने राजनीतिक तापमान और बढ़ा दिया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिसमें व्यक्तिगत टिप्पणियों से लेकर गंभीर आरोपों तक की बौछार देखने को मिली.
तेजस्वी यादव ने सदन में वोटर वेरिफिकेशन प्रक्रिया पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि इसमें बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा हो रहा है और BLO खुद ही फॉर्म पर साइन कर रहे हैं. उन्होंने पत्रकारों पर एफआईआर को लेकर भी सरकार पर हमला बोला और पूछा, “पत्रकार पर FIR कराने वाले आप कौन होते हैं?”
”चल हट लुटेरा हो-लुटेरा…”
इस बयान पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भड़क उठे. उन्होंने तीखे अंदाज में पलटवार करते हुए कहा, “जिसका बाप अपराधी है, वो क्या बोलेगा. चल हट लुटेरा हो-लुटेरा…” जवाब में तेजस्वी ने भी तंज कसते हुए कहा, “ज्यादा जोर से बोलोगे तो गीला हो जाएगा.”
पेपर लीक मामले पर हुई जोरदार बहस
इससे पहले पेपर लीक मामले पर भी दोनों नेताओं में जोरदार बहस हुई. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि “बिहार पेपर लीक में नंबर वन है. ” वहीं, सम्राट चौधरी ने इसे पूरी तरह खारिज करते हुए कहा, “बिहार में आज तक कोई पेपर लीक नहीं हुआ है.”
CM नीतीश पर भी तेजस्वी का बड़ा बयान
तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि “सीएम को भाजपा ने हाईजैक कर रखा है. उन्हें होश नहीं है, बिहार को दिलेर मुख्यमंत्री चाहिए.” इस पर जवाब देते हुए मंत्री विजय चौधरी ने चुटकी ली, “आप जब सरकार में थे तब भी हाईजैक करने की कोशिश की, लेकिन कर नहीं पाए.”
विजय सिन्हा पर तेजस्वी ने कसा तीखा तंज
इतना ही नहीं, सदन में विजय सिन्हा को लेकर भी तेजस्वी ने तीखा तंज कसा. उन्होंने सम्राट चौधरी की ओर इशारा करते हुए कहा, “उनका कद इतना लंबा है कि आप पीछे-पीछे बौना टाइप चलते हैं. ” इस पर विजय सिन्हा ने भी जवाबी हमला किया, “आपके पिताजी ने बिहार को लूटकर खटारा बना दिया, जिसे नीतीश कुमार ने अब फुल स्पीड में पटरी पर लाया है.”
Also Read: बिहार विधानसभा में हंगामे के बीच तेजप्रताप ने विजय सिन्हा को किया प्रणाम, डिप्टी CM ने थपथपाई पीठ