Bihar Weather Alert: बिहार में बारिश को लेकर अगले दो दिनों तक के लिए बड़ा अलर्ट जारी कर दिया गया है. इन दिनों लगातार धूप-छांव का दौर जारी है. तो वहीं, कई जिलों में झमाझम बारिश भी हो रही है. कुल मिलाकर देखा जाए तो, विभिन्न जिलों में आंख मिचौली का दौर देखा जा रहा है. इस बीच मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही लोगों से सतर्क रहने की अपील भी की है.
2 दिनों तक बारिश का दौर जारी
मौसम विभाग की ओर से अगले 2 दिनों तक के लिए चेतावनी जारी की गई है. साथ ही बारिश का मौसम बना रहने को लेकर वजह भी बताई गई है. मौसम विभाग की माने तो, बिहार के दक्षिण-पश्चिम और मध्य भागों में अगले 2 दिनों तक बारिश जारी रहने की चेतावनी है. लेकिन, यह भी बताया गया कि, इसके बाद ट्रफ लाइन के दक्षिण भारत की तरफ मुड़ने से बारिश की तीव्रता में कमी आएगी. इस बीच यह भी पूर्वानुमान है कि, जुलाई के दूसरे हफ्ते में भी मौसम ऐसा ही बना रह सकता है.
3 जुलाई को कैसा रहा मौसम ?
इतना ही नहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, जुलाई के तीसरे सप्ताह से मानसून फिर एक्टिव होगा, जिससे बिहार के उत्तरी-पूर्वी हिस्सों में झमाझम बारिश होने की संभावना है. पिछले दिनों की बात करें तो, 3 जुलाई को राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. वहीं, बिहार में सबसे अधिक तापमान गोपालगंज में 37.1 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम न्यूनतम तापमान पूसा में 25.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इस तरह से लोगों को अलर्ट रहने की अपील की गई है.
Also Read: Bihar News: “बहुत ही भव्य बना है बापू टावर, लोगों के लिए दर्शनीय”, सीएम नीतीश ने जमकर की तारीफ