Bihar Weather Alert: बिहार में मानसून की सक्रियता लगातार देखी जा रही है. इस बीच राज्य के कई जिलों में रुक-रुककर लगातार बारिश हो रही है. तो वहीं, कुछ जिलों में बादल छाए हुए हैं. इस बीच मौसम विभाग की ओर से 13 जिलों के लिए चेतावनी जारी कर दी गई है. इन 13 जिलों में आज भारी बारिश के साथ ठनका गिरने की भी चेतावनी है. उन 13 जिलों में कटिहार, भागलपुर, मधेपुरा, बेगूसराय, बांका, अररिया, पश्चिम चंपारण, सुपौल, भागलपुर, सहरसा, मुंगेर, किशनगंज और पूर्णिया शामिल हैं.
इन जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट…
बता दें कि, इन सभी 13 जिलों में ऑरेंज अलर्ट आईएमडी की ओर से जारी किया गया है. जिसके मुताबिक, भारी बारिश और वज्रपात के साथ तेज हवा चलने की संभावना है. इसके अलावा मौसम विभाग की ओर से 7 जिलों में ऑरेंज तो वहीं 16 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही 24 से 48 घंटों के दौरान भयंकर बारिश के साथ ठनका की संभावना है. उन जिलों में कैमूर, औरंगाबाद, सारण, गोपालगंज, पूर्मी चंपारण, गोपालगंज, अनवल, सिवान, गया और औरंगाबाद शामिल है. ऐसे लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है.
आपदा प्रबंधन भी अलर्ट
बता दें कि, मौसम विभाग ने किसानों से खुले जगह पर नहीं जाने की अपील की. साथ ही ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहने की भी नसीहत दी गई है. मौसम में लगातार बन रही अस्थिरता के कारण लगातार अलर्ट जारी किया जा रहा है. इधर, आपदा प्रबंधन विभाग भी पूरी अलर्ट मोड पर है. दरअसल, संभावित बाढ़ को देखते हुए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को चौकन्ना रहने का आदेश दिया गया है. बाढ़ प्रभावित लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो, उसके लिए व्यवस्था की जा रही है.