22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Weather: बिहार का मौसम अब लेगा करवट, पटना समेत इन जिलों में दिखेगा बारिश और ठंडी हवाओं का असर

Bihar Weather: होली के बाद बिहार के मौसम में बदलाव के संकेत मिलने लगे हैं. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे सुबह-शाम हल्की ठंडक का अहसास होगा. कुछ जिलों में बादल छाए रहेंगे, जबकि बक्सर, भोजपुर, पटना समेत कई जिलों में हल्की बारिश और वज्रपात की संभावना है.

Bihar Weather: होली के बाद बिहार के मौसम में बदलाव के संकेत मिलने लगे हैं. हाल के दिनों में तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी, लेकिन अब लोगों को कुछ राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बिहार में ठंडी हवाएं प्रवेश कर रही हैं, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है.

मौसम वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के कारण हिमालयी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई है. इसका असर बिहार में भी देखने को मिलेगा. अगले दो दिनों में कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है.

किन जिलों में होगा असर?

मौसम विभाग के अनुसार, पटना, गया, बक्सर, भोजपुर, नालंदा, नवादा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, बेगूसराय, समस्तीपुर, औरंगाबाद और जमुई समेत कई जिलों में 16 और 17 मार्च को हल्की बारिश और बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. वहीं, पछुआ हवाओं के चलते सुबह और शाम के समय हल्की ठंडक का एहसास होगा.

तापमान में गिरावट के संकेत

दिन के समय हल्की धूप बनी रहेगी, लेकिन हवा में ठंडक महसूस होगी. मौसम विभाग ने बताया कि दिन का तापमान 36 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जबकि रात का तापमान थोड़ा कम हो सकता है. जिन इलाकों में बादल छाए रहेंगे, वहां तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है.

क्या रखें सावधानी?

  • अचानक मौसम बदलने के कारण बुजुर्ग और बच्चों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है.
  • हल्की बारिश और वज्रपात की संभावना को देखते हुए खुले मैदानों में जाने से बचें.
  • ठंडी हवाओं से बचने के लिए हल्के गर्म कपड़े साथ रखें.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: मुगल राजदरबार में अकबर ने शुरू कराया था होली का जश्न, औरंगजेब ने लगा दिया था प्रतिबंध

बिहार में कैसा रहेगा आगे का मौसम?

मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि यह बदलाव कुछ दिनों तक ही रहेगा. 18 मार्च के बाद फिर से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. हालांकि, इस दौरान सुबह और शाम हल्की ठंड बनी रह सकती है. बिहार के किसानों को भी मौसम के इस बदलाव पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है, ताकि वे अपनी फसल की सुरक्षा कर सकें.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel