21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Weather: बिहार में छाई कोहरे की चादर, जेट स्ट्रीम की वजह से पटना का बढ़ रहा तापमान

Bihar Weather: अगले 2 दिनों में कोई विशेष परिवर्तन की पूर्वानुमान नहीं है. बिहार में 17 दिसंबर को यह 30.5°C दर्ज किया गया. तीन दिनों के अंदर बिहार के तापमान में 5°C तक की बढ़ोतरी देखी गई. यही हाल, रात के तापमान का भी है. 17 दिसंबर को यह 6.5°C दर्ज किया गया.

Bihar Weather: पटना. बिहार में कड़ाके की ठंड से लोगों को थोड़ी राहत मिलनी शुरू हो गई है. हवा में ठंडापन भी कम हुई है. तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल के अनुसार अगले 2 दिनों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में रात के तापमान में 2 – 3°C की क्रमिक वृ‌द्धि होने की संभावना है. तत्पश्चात अगले 2 दिनों में कोई विशेष परिवर्तन की पूर्वानुमान नहीं है. बिहार में 17 दिसंबर को यह 30.5°C दर्ज किया गया. तीन दिनों के अंदर बिहार के तापमान में 5°C तक की बढ़ोतरी देखी गई. यही हाल, रात के तापमान का भी है. 17 दिसंबर को यह 6.5°C दर्ज किया गया.

जेट स्ट्रीम के आज बिहार पहुंचने की संभावना

वैज्ञानिक एसके पटेल की मानें तो समुद्र तल से 12.6 किमी एक जेट स्ट्रीम बना हुआ है जो ऊपर 220 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से भारत के उत्तर पश्चिमी दिशा की ओर बढ़ रहा है. इसके 18 दिसंबर के आस पास बिहार पहुंचने की संभावना है. इससे आने वाले दिनों में मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता हैं, लेकिन फिलहाल तापमान में बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान है. बहरहाल, बिहार में कुहासे का दौर जारी है. कई जिलों में कुहासे में लिपटी सुबह हुई है. घने कुहासे के कारण लोगों को ठंडी से राहत मिलने की उम्मीद है.

आज कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने 18 दिसंबर के लिए पूर्वानुमान जारी कर दिया है. बिहार के अधिकतर जिलों में न्यूनतम तापमान 08-14°C के बीच रहने की संभावना है. इसके साथ ही सुबह के समय पश्चिम चंपारण, सारण, सीवान, बक्सर, पटना, शेखपुरा, नालन्दा, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, खगड़िया, बेगुसराय, समस्तीपुर, मधेपुरा, जमुई, भागलपुर और कटिहार जिलों के भागों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है. दिन में धूप खिलने से कुहासे का असर कम हो जाएगा.

Also Read: Kal Ka Mausam : बिहार में बेदम हो रहा ठंड, बुधवार को भागलपुर, मुंगेर समेत 5 जिलों में कोहरे का अलर्ट

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel