22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Weather: दुर्गा पूजा के बाद भी जारी रहेगा बारिश का दौर, मौसम विभाग ने जारी किया चौंकाने वाला अलर्ट

Bihar Weather: बिहार को लेकर मौसम विभाग ने अपने अपडेट में बताया कि अगले 6 दिनों तक यहाँ के जिलों में मौसम का हाल कैसा रहेगा.

Bihar Weather: बिहार में धूमधाम से दुर्गा पूजा का त्योहार मनाया जा रहा है. बुधवार को शारदीय नवरात्र की महासप्तमी को जिले में स्थापित सभी दुर्गापूजा पंडालों के पट खोल दिये गये. जगत जननी मां अंबे बिराजमान हुईं, तो दर्शन-पूजन का सिलसिला भी तेज हो गया है. नवरात्र मेले ने भी गति पकड़ ली है. चहुंओर वैदिक मंत्रोच्चार और म्यूजिक सिस्टम पर गूंजते देवी गीतों से पूरा राज्य देवी भक्ति में लीन है. शारदीय नवरात्र की महासप्तमी के दिन बुधवार की शाम को पंडालों में देवी दर्शन और आरती के लिए माता के भक्तों की भीड़ उमड़ी.  इसी बीच मौसम विभाग ने बताया कि दशहरे में या उसके बाद बिहार में बारिश होगी या नहीं. मेला को लेकर बच्चों में जो उत्साह हैं, कहीं उसमें बारिश खलल न डाल दे. बता दें कि पिछले दो-तीन दिन से पटना, गया समेत कई जिलों में जिस तरह से सुबह-सुबह बादलों की आवाजाही हो रही है, उससे इसी तरह के प्रश्न लोगों के मन में उठ रहे हैं. मॉनसून ने इस वर्ष बिहार में उतनी उपस्थिति नहीं दर्ज कराई जितनी उम्मीद जताई जा रही थी. इस वजह से लोगों को लग रहा है कि कहीं दशहरे के मेले में बारिश रंग में भंग न डाल दे.

Rain Dp
Bihar weather: दुर्गा पूजा के बाद भी जारी रहेगा बारिश का दौर, मौसम विभाग ने जारी किया चौंकाने वाला अलर्ट 3

दुर्गाष्टमी को बिहार का मौसम कैसा रहेगा

मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने अगले 6 दिन के वेदर अपडेट जारी कर दिया है. इस अपडेट के मुताबिक कल यानी अष्टमी को भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया के एक दो स्थानों पर वज्रपात या मेघगर्जन की संभावना है. इसके अलावा सुपौल, अररिया, किशनगंज, पटना, गया, नालंदा, नवादा, जहानाबाद, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, सुपौल, पूर्णिया, कटिहार औऱ मधेपुरा में बारिश हो सकती है.

दशहरा के बाद कैसा रहेगा बिहार का मौसम

पटना मौसम विज्ञान के मुताबिक 15 अक्टूबर तक सुपौल, अररिया, किशनगंज, सुपौल, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया के एक या दो जगहों पर बारिश हो सकती है. इसके बाद मॉनसून की विदाई हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें: Durga Puja: पटना के 30 दुर्गा पूजा पंडाल होंगे सील! जानें कारण

Bihar Land Survey: पर्चे वाली 70 फीसदी जमीन पर राजद समर्थकों का कब्जा, पूर्व सीएम ने किया हैरान करने वाला दावा

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel