Bihar Weather: बिहार के आसपास के इलाकों में बने कम दबाव के केंद्र की वजह से बारिश की गतिविधियों में तेजी आयी है. सोमवार को भी कई जगह पर अच्छी बारिश हुई. मंगलवार 15 जुलाई को राज्य के उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्व में कई स्थानों पर बारिश के आसार हैं. इस दौरान कई स्थानों पर वज्रपात की भी आशंका है. इधर अगले तीन दिनों के अंदर राज्य के उच्चतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की कमी आने की संभावना है. आइएमडी पटना के पूर्वानुमान के अनुसार जमुई, नवादा, गया में कुछ एक जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश और शेखपुरा, जहानाबाद, नालंदा और लखीसराय में भारी बारिश के आसार हैं. पटना सहित राज्य के अन्य जिलों में सामान्य बारिश की संभावना है.
भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी
बिहार के उत्तरी इलाके में अधिकतर इलाकों में 35 किलोमीटर प्रति घंटा और दक्षिण बिहार में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलने के आसार हैं. इन मौसमी परिस्थितियों के मद्देनजर आइएमडी ने कमोबेश पूरे बिहार में येलो और औरेंज अलर्ट जारी किया है. जिन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट है, वहां के लिए औरेंज अलर्ट है. इधर राज्य में अभी तक कुल 145.5 मिलीमीटर बारिश हुई है. यह सामान्य से 55 फीसदी तक कम है. हालांकि अब बारिश का कुछ दिनों से चल रहा ड्राइ स्पेल खत्म हो गया है. रविवार से सोमवार के बीच करीब पंद्रह मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है.
शीघ्र बदलेगा मौसम का मिजाज, 17 से बारिश के आसार
पूर्णिया में उमस भरी गर्मी के साथ छिटपुट बारिश भी हो रही है. पूर्णिया में पिछले 24 घंटे के अंदर 16 मिमी. बारिश रिकार्ड की गयी है. सोमवार को पूर्णिया में अधिकतम तापमान 33.0 एवं न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इधर, पूर्णिया के मौसम इंडेक्स की मानें तो अगले तीन दिनों के लिए गरज-चमक के साथ बारिश के आसार बताए गये हैं. सोमवार की देर शाम तक एक या दो स्थानों पर बारिश की संभावना बतायी गयी है. इस बीच, सोमवार को बादलों के बीच सुबह की शुरुआत हुई. बीते रविवार की रात तेज हवा के साथ हुई बारिश के कारण सुबह फर्स्ट हाफ का मौसम सुहाना बना रहा पर दोपहर से उमस ने खूब सताया.