22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के खेतों में आसमान से गिरी मौत की बिजली, वज्रपात से बिछ गयी किसानों की लाशें

Bihar Weather: बिहार में वज्रपात से 19 लोगों की मौत हो गयी. अलग-अलग जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की घटना हुई है. अधिकतर मामले खेत में हुए जहां किसानों को ठनके ने अपनी चपेट में ले लिया और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी.

बिहार में वज्रपात से कम से कम 19 लोगों की मौत एक दिन में हो गयी. बुधवार को कई जिलों का मौसम बदला. बारिश हुई और ओले भी पड़े. इस दौरान वज्रपात की भी घटना हुई. अलग-अलग जिलों में हुए हादसों में 19 लोगों की मौत हो गयी. जान गंवाने वालों में अधिकतर किसान थे जो अपनी फसल को भींगने से बचाने के लिए खेतों में गए हुए थे. लेकिन आकाशीय बिजली की चपेट में आकर उनकी मौत हो गयी. दरभंगा, मधुबनी, बेगूसराय समेत 7 जिलों में ठनका गिरने से मौत हुई है.

बेगूसराय में पांच लोगों की मौत, खेतों में गिरी बिजली

बेगूसराय जिले में ठनके की चपेट में आकर पांच लोगों की मौत हुई. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोला बहियार में फसल देखकर खेत से घर लौट रहे किसान की मौत वज्रपात के चपेट में आकर हो गयी. मटिहानी में भी खेत गए बुजुर्ग किसान पर आकाशीय बिजली गिरी और किसान की मौत हो गयी. साहेबपुर कमाल में एक महिला गेहूं की बाली चुन रही थी उसी समय आसमान से बिजली गिरी और उसकी मौत हो गयी. भगवानपुर में खेत में एक महिला की मौत ठनके की चपेट में आकर हो गयी.

ALSO READ: बिहार के दरभंगा में वज्रपात से 5 मौत की कहानी, 3 लोगों की जान फसल को भींगने से बचाने में ही चली गयी

मधुबनी में आकाशीय बिजली ने ले ली तीन जिंदगी

मधुबनी में वज्रपात से पिता-पुत्री समेत तीन लोगों की मौत हुई. अलपुरा में अपनी बेटी और मां के साथ एक व्यक्ति बधार गया था. जहां गेहूं के बोझा को वो भींगने से बचाने के लिए तिरपाल से ढंकने निकला था. अचानक आकाशीय बिजली गिरी और पिता-पुत्री को अपनी चपेट में ले लिया. दोनों की मौत हो गयी. वहीं अररिया संग्राम थाना क्षेत्र के पिपरौलिया पंचायत में महिला पर बिजली गिरी जब वो गोबर के उपले को ढकने के लिए घर से निकली थी. उसकी मौत मौके पर ही हो गयी.

दरभंगा में आकाशीय बिजली ने ली किसानों की जान

दरभंगा में पांच लोगों की मौत वज्रपात से हुई. इनमें अधिकतर वो किसान हैं तो अपनी फसल को भींगने से बचाने के लिए खेत गए हुए थे. जिले के पूर्वी हिस्से में आकाशीय बिजली गिरी. बिरौल प्रखंड के लदहो पंचायत में एक किसान गेहूं को समेटने गए थे अचानक मौसम बदला और वज्रपात से उनकी जान चली गयी. अलीनगर में थ्रेसिंग के लिए गेहूं का बोझा समेट रही एक महिला की मौत हो गयी जबकि उसका बेटा बुरी तरह झुलस गया. घनश्यामपुर में भी एक युवक बांध किनारे गेहूं की फसल समेट रहा था. इस बीच वज्रपात से उसकी मौत हो गयी.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel