Bihar Weather Report: बिहार का मौसम इन दिनों मानो आंखमिचौली खेल रहा है. कभी बारिश-आंधी के हालात बन रहे हैं तो कभी धूप और गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. राजधानी पटना में उमस और धूप के साथ सुबह की शुरुआत हुई है. वहीं मौसम विभाग ने आज गुरुवार को कुछ जिलों में वज्रपात और बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है.
बिहार में मौसम का अलर्ट
IMD पटना का पूर्वानुमान है कि अररिया, किशनगंज, मधुबनी और सुपौल समेत कुछ जिलों में अगले दो से तीन घंटे के अंदर हल्की बारिश और वज्रपात के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. इसे लेकर इन जिलों में येलो अलर्ट सुबह-सुबह जारी किया गया.

मानसून की भी आयी जानकारी…
मानसून 2025 को लेकर भी इसबार खुशखबरी है. समय से पहले भारत में दस्तक दे चुका मानसून अब केरल तट से आगे ओडिशा के कुछ हिस्सों में पहुंच गया है. दक्षिण-पश्चिम मानसून ओडिशा में भी सामान्य समय से लगभग दो सप्ताह पहले ही पहुंचा है. देश के 17 राज्यों में मानसून की बारिश शुरू हो गयी है. किशनगंज होकर यह बिहार में प्रवेश करेगा, ऐसी संभावना है.