Bihar Weather: बिहार का मौसम फिर एकबार करवट ले सकता है. बिहार में गर्मी के तेवर इस तरह सख्त हुए हैं कि मार्च महीने में ही तापमान 40 डिग्री के पार जा चुका था. इन दिनों 35 डिग्री से अधिक तापमान अधिकतर जिलों में दर्ज हो रहा है. इधर, मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि बिहार के कई जिलों का तापमान सामान्य से अधिक होने वाला है. जबकि कई जिलों में वज्रपात की संभावना है. बिहार में बारिश के साथ ही तेज हवा चलने के भी आसार हैं.
बिहार में प्रचंड गर्मी की मार
बिहार मौसम सेवा केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, बिहार के कई जिलों में पारा चढ़ने वाला है. शुक्रवार तक जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, मुंगेर, गया, नवादा, जमुई और बांका जिले के भागों में सामान्य से अधिक तापमान रहने की संभावना है. यानी इन जिलों में गर्मी का प्रकोप अधिक झेलने को मिल सकता है.
ALSO READ: Bihar Weather: बिहार में कहीं बारिश तो कहीं आग उगलेगा आसमान, अगले दो दिनों के मौसम की आयी जानकारी
बिहार में कहां है बारिश की संभावना
अगले 24 घंटे के अंदर बिहार के दक्षिण पश्चिम भाग के जिलों कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और बक्सर के कई हिस्सों में मेघगर्जन के साथ ही बेहद हल्की बारिश होने की संभावना है.
अगले 24 घंटे में बिहार का मौसम कैसा रहेगा?
बिहार के अधिकतर भागों में अधिकतम तापमान 34 से 38 डिग्री के बीच रहने के आसार हैं. मध्यम से तेज गति की पछुआ हवा इस दौरान चल सकती है. पिछले 24 घंटे में नवादा जिले में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 38.7 डिग्री दर्ज हुआ है.
7 अप्रैल को इन जिलों में बदल सकता है मौसम…
IMD पटना के अनुसार, 7 अप्रैल यानी सोमवार से मंगलवार के बीच बिहार के 20 जिलों में मौसम करवट लेगा. वज्रपात और मेघगर्जन के अलावे झोंके के साथ तेज हवा चलने की संभावना इस दिन है. कोसी-सीमांचल के जिलों सुपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा समेत खगड़िया, पटना, बेगूसराय, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, जहानाबाद, गया, नवादा में सोमवार और मंगलवार को मौसम में ये बदलाव देखा जा सकता है.