Bihar Rain Alert: बिहार के मौसम में होली के बाद से लगातार बदलाव देखा जा रहा है. अररिया और उसके आसपास के इलाके में शनिवार सुबह बारिश हुई. इसके बाद मौसम विभाग ने बिहार के सभी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. सभी जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की भी संभावना है.

इन जिलों में बारिश और आंधी-पानी का अलर्ट
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 22 से 23 मार्च तक के लिए बिहार के किशनगंज, लखीसराय, मधुबनी, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, अरवल, अररिया, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, कटिहार, गया, गोपालगंज, जहानाबाद, जमुई, मधेपुरा, नालंदा, नवादा, पूर्णिया, पटना, रोहतास, सहरसा, समस्तीपुर, सारण, शेखपुरा, शिवहर, सीतामढ़ी, सुपौल, वैशाली, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण जिले में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने के साथ-साथ बारिश होने की संभावना जताई है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इन जिलों में ओलावृष्टि की संभावना
मौसम विज्ञान विभाग ने बिहार 7 जिलों में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई, मुंगेर, बांका और भागलपुर में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि की भी संभावना जताई है.
तापमान में गिरावट
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को एक और पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करेगा जो ज्यादा मजबूत नहीं माना जा रहा है. इसका असर बिहार में दिखेगा और दिन के समय आने वाले दिनों में दिनभर आसमान में बादल छाए रहेंगे. राज्य के तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है.
Bihar: पुलिस विभाग में हड़कंप, बालिका गृह से 13 लड़कियां फरार, अधिकांश इन दो जिलों की