Bihar Weather: बिहार के अधिकांश भागों में कुछ देर बाद बादल छाए रहने के साथ मध्यम गति की पूर्वी हवा चलने की संभावना है. वहीं किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, सहरसा, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, बांका, जमुई, बेगूसराय, गया, लखीसराय और शेखपुरा जिलों के अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
अगले 12 घंटे के भीतर बिगड़ेगा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य के अन्य भागों में हल्की वर्षा होने की संभावना है. वहीं अगले 12 घंटे के दौरान राज्य भर के अनेक स्थानों पर तीव्र मेघगर्जन के साथ वज्रपात होने की प्रबल संभावना है, इसके साथ ही अरवल, भोजपुर, बक्सर, गया, कैमूर, नालंदा, नवादा, रोहतास, शेखपुरा के कई प्रखंडों में वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है.
बिहार के 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
IMD ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि 20 जुलाई दिन रविवार को बिहार में आंधी, बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है. वहीं भागलपुर, छपरा, सीवान समेत प्रदेश के 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही अन्य सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
रविवार को अररिया और किशनगंज में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार रविवार को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण (छपरा), खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, जमुई और बांका जिले के कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने के साथ भारी बारिश होगी, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है. इसके अलावा प्रदेशभर में ठनका-वज्रपात का खतरा बना रहेगा. रविवार को अररिया और किशनगंज में भारी बारिश होने की संभावना है. सोमवार को भी कोसी और सीमांचल के जिलों में भारी बरसात होने के पूरे आसार हैं.
गंगा-कोसी सहित छह नदियां उफान पर
बिहार में गंगा-कोसी और घाघरा सहित आधा दर्जन नदियां उफान पर है. वहीं राजधानी पटना में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से होकर बह रहा है. गंडक नदी भी गोपालगंज और खगड़िया में तबाही मचाने का संकेत दे रही है. इन जिलों के निचले इलाकों में गंडक नदी का पानी तेजी से फैल रहा है. वहीं मुजफ्फरपुर जिले में बागमती नदी खतरे के निशान को छूने के लिए तेजी से बढ़ रही है.
Also Read: बिहार के ADG ने मांगी माफी, बोले- ‘मेरे मन में किसानों के लिए सम्मान’, चिराग पासवान ने उठाये थे सवाल