Bihar Weather: पटना. उत्तर से लेकर दक्षिण तक बिहार भर में मूलसाधार बारिश का दौर जारी है. कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है, तो कहीं पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. राजधानी पटना समेत कई जिलों में बारिश ने काफी नुकसान पहुंचाया है. वहीं मौसम विभाग ने पटना, नालंदा, पूर्वी चंपारण, भागलपुर और पूर्णिया समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि कुछ जिलों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, बिहार के मध्य और पश्चिमी इलाकों में मॉनसून सक्रिय हो गया है. इन इलाकों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है.
14 जिलों में भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, बिहार में भारी बारिश का सिलसिला जारी है. अगले शुक्रवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पटना समेत नालंदा, बेगूसराय, जहानाबाद, शेखपुरा, गयाजी, नवादा, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ एवं औरंगाबाद में तेज हवा के साथ मेघ गर्जन एवं वज्रपात की चेतावनी है. बिहार के कई जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को बिहार के 14 जिलों के तेज आंधी के साथ भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने बताया कि मध्य भारत में कम दबाव का क्षेत्र बना है, जो दक्षिण-पश्चिम मानसून को सक्रिय बना रहा है.
6 जिलों में ऑरेज अलर्ट
मौसम विभाग ने बिहार के 6 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट, जबकि 8 क्षेत्रों के लिए येलो एलर्ट जारी किया है. राज्य में इस तरह का मौसम लगभग पूरे हफ्ते जारी रह सकता है. बिहार के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इस वजह से 5 अगस्त तक हल्की से भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान जहां, कई नदियों का जलस्तर बढ़ने की आशंका है, वहीं तेज हवा और बिजली गिरने से जान-माल का नुकसान भी हो सकता है. इसलिए मौसम विभाग ने राज्य में लोगों का सतर्क रहने के लिए कहा है. बिहार में मानसून के पूरी तरह सक्रिय होने से लोगों को गर्मी और उमस से तो राहत मिली ही है
22 में से 16 जिले में सूखे की आहट
लगातार हो रही बारिश से किसान खुश हैं. हालांकि, उत्तर बिहार के 22 जिलों में से 16 जिलों में सूखे जैसे हालात बने हुए हैं. वैसे मौसम विभाग का अनुमान है कि राज्य में 5 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है. वहीं, 1 और 2 अगस्त को पूरे राज्य में मूसलाधार बारिश की आशंका है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 3 से 5 अगस्त के बीच उत्तर बिहार में बहुत अधिक बारिश हो सकती है. नवादा, जमुई, मुंगेर, भागलपुर और बांका जिलों में भी तेज बारिश की चेतावनी दी गई है. यहां अगले कुछ दिनों तक बादल, बारिश और उमस रहेगी.
Also Read: बिहार की राजनीति में कमजोर होता बाहुबल, विरासत बचाने की जद्दोजहद में कई नेता