26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के कहीं उमस भरी गर्मी तो कहीं होगी झमाझम बारिश, अगले तीन दिनों तक मौसम का डबल फेस दिखेगा

Bihar Weather Report: बिहार का मौसम अगले तीन दिनों तक कैसा रहेगा, इसकी जानकारी आ गयी है. कई जिलों में बारिश तो कई जिलों में गर्मी का प्रकोप बढ़ने वाला है. चार डिग्री तक पारा बढ़ने की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है.

बिहार का मौसम लगातार करवट ले रहा है. मानसून ने भी बिहार के बॉर्डर इलाके में दस्तक दे दी है. अब बिहार में मानसून की एंट्री का इंतजार है. इधर गर्मी और उमस भी बढ़ने लगी है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि अगले कुछ दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी. तापमान फिर से 40 डिग्री तक जाने की संभावना है.

बिहार में गर्मी और उमस की मार झेलेंगे लोग

बिहार के लोगों को अगले तीन से चार दिनों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री तापमान में बढ़ोतरी होगी. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक शनिवार को दक्षिण-मध्य बिहार के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, जहानाबाद, लखीसराय में लोगों को ऊमस भरी गर्मी महसूस होगी, वहीं, अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है.

ALSO READ: बिहार में ‘बर्निंग ट्रेन’ बनने से बची कोसी एक्सप्रेस, एसी कोच में भरा धुआं तो चेन खींचकर उतरे यात्री

https://twitter.com/imd_patna/status/1928620131527065836

इन जिलों में बारिश के आसार…

मौसम विभाग के अनुसार, बिहार में उत्तर-पश्चिम के पूर्वी व पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण में एक-दो जगहों पर बारिश की संभावना है. साथ ही उत्तर-मध्य में सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर में एक-दो जगहों पर बारिश हो सकती है. बावजूद इसके इन जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बदलाव नहीं होगा और तापमान में बढ़ने से लोग गर्मी से परेशान होंगे.

40 डिग्री के करीब पहुंचा तापमान

शुक्रवार को पटना सहित अधिकांश जिलों में लोग गर्मी से परेशान रहे और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक शुक्रवार को सबसे अधिक तापमान डेहरी में 39.2 डिग्री तापमान रहा.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel