23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Weather: बिहार में गर्मी की मार फिर होगी शुरू! IMD ने बताया कब बदलेगा मौसम

Bihar Weather: बिहार में गर्मी की मार फिर से शुरू हो जाएगी. मौसम विभाग ने इसे लेकर जानकारी दी है. फिर से तापमान चढ़ने लगेगा. बारिश का दौर फिर थम जाएगा. वहीं गुरुवार को कई जिलों में अलर्ट भी जारी है.

Bihar Weather: बिहार का मौसम फिर एकबार करवट ले सकता है. इन दिनों बिहार में बारिश का दौर चल रहा है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है कि अगले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रह सकता है. गुरुवार को भी बारिश और ठनके का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं जुलाई महीने में राज्य में सामान्य से कम बारिश होने के आसार हैं. कुछ दिनों बाद तापमान में फिर से बढ़ोतरी होने की संभावना है.

फिर करवट लेगा मौसम

IMD ने जो पूर्वानुमान जारी किया है उसके अनुसार, जुलाई महीने में तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. राज्य के लोगों को इस महीने गर्मी अधिक झेलनी पड़ सकती है. हालांकि अभी कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश तो कई जिलों में तेज बारिश के आसार जताए हैं. पटना में भी रूक-रूक कर बारिश इन दिनों हो रही है.

ALSO READ: अनिसाबाद-एम्स एलिवेटेड रोड 1000 करोड़ से बनेगा! जाम से मुक्ति देगी पटना की 9 किलोमीटर लंबी सड़क

इन जिलों में अलर्ट जारी

IMD पटना ने गुरुवार को बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय और जमुई जिले में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है.

https://twitter.com/imd_patna/status/1940677793442115762

अगले 7 दिनों का मौसम

IMD ने अगले सात दिनों का मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि 10 जुलाई तक बिहार के अलग-अलग हिस्सों में बारिश और वज्रपात के आसार बने रहेंगे. हालांकि कई जिलों में धूप भी खिली रहेगी. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मानसून फिर से सक्रिय हुआ तो झमाझम बारिश बिहार में शुरू हो गयी.

https://twitter.com/imd_patna/status/1940664906887713087

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel