Bihar Weather: बिहार का मौसम फिर एकबार करवट लेने वाला है. अगले 7 दिनों तक के मौसम का पूर्वानुमान जारी हुआ है. असम और आसपास चक्रवात और पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति बन रही है. जिससे बिहार के वातावरण में नमी बढ़ी है. आने वाले दिनों में बिहार के कई हिस्सों में वज्रपात और ओला गिरने की आशंका है. मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 7 दिनों में बिहार के सभी जिलों में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा.
बिहार का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 21 मार्च को रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई और बांका जबकि 22 मार्च को अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, गया, भभुआ, रोहसास में बारिश और मेघ गर्जन के साथ कुछ जगहों पर वज्रपात और ओला गिरने के आसार हैं. राजधानी पटना में गुरुवार से रविवार तक मौसम बदला रह सकता है. मेघगर्जन और बारिश का अलर्ट जारी है. इस दौरान 30 से 33 डिग्री तक अधिकतम तापमान रह सकता है.
यहां बारिश और ओले गिरने के आसार…
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 21 मार्च को रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई और बांका जबकि 22 मार्च को अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, गया, भभुआ, रोहसास में बारिश और मेघ गर्जन के साथ कुछ जगहों पर वज्रपात और ओला गिरने के आसार हैं.
गुरुवार और शुक्रवार का मौसम
IMD पटना के अनुसार, गुरुवार को कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई और बांका के कुछ हिस्सों में वज्रपात और मेघ गर्जन की चेतावनी है. शुक्रवार को कोसी-सीमांचल के जिलों सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, कटिहार, पूर्णिया, सहरसा समेत भागलपुर, मुंगेर, बांका, लखीसराय, जमुई, नालंदा, शेखपुरा, पटना, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, अरवल में ठनका गिरने की आशंका है. जबकि औरंगाबाद, गया, नवादा में इस दिन झोंके के साथ तेज हवा भी चलने की संभावना है.
शनिवार का मौसम पूर्वानुमान…
22 मार्च यानी शनिवार को लगभग पूरे बिहार में मौसम का बदला मिजाज दिख सकता है. इस दिन गया, नवादा, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर और लखीसराय में तेज हवा के साथ ठनका गिरने की संभावना है. जबकि अन्य सभी जिलों में वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है.
रविवार का मौसम पूर्वानुमान…
23 मार्च यानी रविवार को मौसम कई जगहों पर नॉर्मल दिखेगा. हालांकि इस दिन भी कोसी- सीमांचल के जिलों सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया समेत भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई, खगड़िया में वज्रपात का अलर्ट है. अन्य जिलों में मौसम सामान्य रहेगा. 24 मार्च से कहीं कोई चेतावनी नहीं है.