Bihar Weather: बिहार का मौसम इन दिनों सुहाना बना हुआ है.राजधानी पटना समेत कई जिलों में रूक-रूक कर हल्की बारिश भी शनिवार को होती रही. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले पांच दिनों तक मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही रहेगा. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. कुछ जिलों में बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की गयी है.
बिहार में वज्रपात का अलर्ट जारी
बिहार मौसम सेवा केंद्र के अनुसार, प्रदेश के अधिकतर जिलों में रविवार को मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना है. इसे लेकर औरंगाबाद, बांका, भागलपुर, बक्सर, भोजपुर, जमुई, कैमूर, कटिहार, पटना समेत प्रदेश के 28 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. कैमूर में ऑरेंज अलर्ट है जबकि अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी…
बिहार के अधिकतर हिस्सों में आसमान में बादल छाए रहेंगे. रविवार को 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. रोहतास, पटना, गया,नालंदा, शेखपुरा,नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, अरवल और कैमूर के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. जबकि पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, नवादा, गया, मधुबनी, पटना, वैशाली समेत 22 जिलों में मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना बनी हुई है. लोगों को अलर्ट किया गया है.

शनिवार को जिलों का तापामन
शनिवार को गोपालगंज का अधिकतम तापमान सबसे अधिक 39 डिग्री रहा. पटना का तापमान 36.3 तो भागलपुर का 34.5 डिग्री रहा. गया का तापमान 33.5 डिग्री और पूर्णिया का तापमान 35.7 डिग्री दर्ज हुआ. मुजफ्फरपुर का तापमान 35 डिग्री दर्ज किया गया.