Bihar Weather: बिहार का मौसम अब फिर एकबार करवट लेता दिख रहा है.कहीं बारिश तो कहीं सुबह से ही हल्की धूप खिलती दिखने लगी है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि बिहार के कुछ जिलों में रविवार को बारिश की संभावना है. कई इलाकों को वज्रपात के लिए भी अलर्ट किया गया है. वहीं अधिकतर जिलों में आज मौसम बिगड़ने की संभावना नहीं है. इसे लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है. इधर, शनिवार को वज्रपात से कम से कम 4 लोगों की मौत की भी सूचना है.
IMD पटना का अलर्ट
IMD पटना के पूर्वानुमान के अनुसार, रविवार को रोहतास और कैमूर में भारी बारिश की संभावना है. इन जिलों समेत सारण, सीवान, पटना, औरंगाबाद, गया, नवादा, बेगूसराय, गोपालगंज, पूर्वी और पश्चिम चंपारण, व शेखपुरा में ठनका गिरने के भी आसार हैं. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
दो जिलों में ठनके से 4 लोगों की मौत
इधर, मौसम का मिजाज बदला तो आसमान से मौत बनकर बिजली भी गिरी. रोहतास जिले में दो महिलाओं और गया में दो बच्चों की मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आकर हो गयी. गया में जिन दो बच्चों की मौत हुई वो आपस में चचेरे भाई थे. बधार में खेलने के दौरान ही ठनका गिरा और दोनों की मौत उसकी चपेट में आकर हो गयी. मौसम विभाग की ओर से कई जिलों में वज्रपात का अलर्ट भी जारी किया गया है.