26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Weather Update: पटना समेत इन जिलों में छाए बादल, 50 KM प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा, अलर्ट जारी 

Bihar Weather Update: बिहार में इन दिनों मौसम में लगातार बदलाव हो रहे हैं. कभी झमाझम बारिश हो रही है तो कभी भीषण गर्मी का प्रकोप झेलने के लिए लोग मजबूर हैं. लेकिन, इस बीच मौसम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ गया है. पटना, लखीसराय के साथ-साथ समस्तीपुर में बादल छा गए हैं. बड़ा अलर्ट जारी किया गया है.

Bihar Weather Update: बिहार के जिलों में लगातार मौसम में बदलाव देखने के लिए मिल रहा है. जिसके कारण तापमान में भी उतार-चढाव जारी है. इस बीच मौसम विभाग की ओर से बड़ा अपडेट सामने आ गया है. दरअसल, पटना, लखीसराय के साथ-साथ समस्तीपुर में काले बादल छा गए हैं. तो वहीं करीब हर जिले में बारिश की संभावना जताई गई है. 

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम विभाग की माने तो, जहानाबाद, पटना, सुपौल, बेगूसराय और नालंदा में बारिश की आशंका जताई है. इसके साथ ही कुछ जिलों में 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना जताई गई है. इसके अलावा 26 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और 12 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. ऑरेंज अलर्ट वाले जिले में आंधी आने के साथ-साथ बारिश भी होगी. तो वहीं, येलो अलर्ट वाले जिले में हल्की बारिश होगी.  

पिछले 24 घंटे में यहां हुई बारिश

मौसम विभाग की ओर से यह भी संभावना जताई गई है कि, अचानक से उत्तर बिहार के साथ-साथ दक्षिण बिहार के कई जिलों को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने के साथ बारिश होने अनुमान है. इधर, बीते 24 घंटे में तीन जिलों बांका, लखीसराय और औरंगाबाद में झमाझम बारिश हुई. तो वहीं, कई जिलों में लोगों को भीषण गर्मी का प्रकोप भी झेलना पड़ा.

Also Read: भागलपुर में भाजपा की सीटों पर जदयू की नजर, कहलगांव विधानसभा को लेकर भी नेता कर रहे दावे

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel