Bihar Weather Update: बिहार का मौसम जुलाई में कैसा रहेगा, इसकी जानकारी आ गयी है. रविवार की सुबह से ही राज्य के कई जिलों में रुक-रुककर बारिश जारी है, जिससे मौसम सुहाना बना हुआ है. मौसम विभाग ने अपने ताजा पूर्वानुमान में बताया है कि अगले पांच दिनों तक बिहार में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश होगी.
IMD ने इन 10 जिलों में जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने 10 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. इनमें मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, भागलपुर, बक्सर, पश्चिम चंपारण जैसे जिले शामिल हैं, जहां सुबह से ही बारिश का सिलसिला जारी है. वहीं भभुआ और रोहतास जिलों में पूरे दिन बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है.
28 जिलों में वज्रपात को लेकर चेतावनी
मौसम विभाग ने 28 जिलों में वज्रपात को लेकर चेतावनी दी है. इनमें पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल, पटना, जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया समेत कई जिले शामिल हैं. विभाग ने लोगों से अपील की है कि बारिश और वज्रपात के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें और सावधानी बरतें.
शनिवार को बढ़ा तापमान, उमस से लोग परेशान
शनिवार को हालांकि बादल छंटने के बाद धूप तेज हो गई थी, जिससे तापमान में भी इजाफा हुआ. गोपालगंज में अधिकतम तापमान 39 डिग्री दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे ज्यादा रहा. पटना में तापमान 36.3 डिग्री, गया में 33.5 डिग्री, भागलपुर में 34.5 डिग्री और मुजफ्फरपुर में 35 डिग्री सेल्सियस रहा.
मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन गर्मी के आसार
मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक गर्मी और उमस से राहत रहेगी. बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. हालांकि कुछ जगहों पर तेज हवा और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि इस दौरान फसल की निगरानी करते रहें और मौसम अपडेट पर नजर रखें.
Also read: दरभंगा-मुंबई अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट 1 जुलाई से शुरू, जानिए शेड्यूल और कितना होगा किराया
लोगों से भी अपील की गई है कि वज्रपात की संभावना को देखते हुए पेड़ों के नीचे या खुले मैदानों में खड़े न हों. बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग के मुताबिक इस बार मानसून का असर राज्य में जुलाई के पहले हफ्ते तक बना रहेगा.