23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Weather: बिहार में तेज हवा के साथ भयानक बारिश की चेतावनी, 14 जिलों में वज्रपात को लेकर अलर्ट

Bihar Weather: पटना गांगेय पश्चिमी बंगाल और झारखंड में चक्रवाती परिसंचरण के सक्रिय होने की वजह से बिहार के मौसम पर असर पड़ने की संभावना है. इससे बिहार में बारिश की गतिविधियों में तेजी आने के आसार हैं. इसकी वजह से राज्य के उच्चतम तापमान में मंगलवार-बुधवार से दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट के आसार हैं और गर्मी में कुछ राहत मिलने की संभावना है.

Bihar Weather: पटना आईएमडी के अनुसार राज्य में 14 जुलाई को राज्य के अधिकतर इलाके में जोरदार बारिश के आसार हैं. हालांकि अभी मानसून की ट्रफ लाइन बिहार से दूर ही है. राज्य में आंधी-पानी के साथ बारिश की संभावनाएं बढ़ रही हैं. इधर रविवार को राज्य में कुछ एक जगहों पर आंधी-पानी आयी. खासतौर पर पटना के मोकामा और बाढ़ क्षेत्र में रविवार को दोपहर बाद अचानक 60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चली. वज्रपात की स्थिति बनी. आईएमडी पटना के अनुसार राज्य में अभी तक 138 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. यह सामान्य से 56% कम है. राज्य के अधिकतर जिले अवर्षा की स्थिति से गुजर रहे हैं. इधर, राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में रविवार को दिन का तापमान सामान्य से अधिक रहा.

बिहार के कई जिलों में बारिश होने की संभावना

बिहार के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार गया, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर में 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलेगी. इस दौरान गरज-चमक के साथ जोरदार बारिश होने की संभावना है. वहीं रोहतास, औरंगाबाद, भागलपुर, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार जिले के कुछ भागों में तेज हवा के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश होगी.

बारिश से बचने लिए पेड़ के नीचे छिपी किशोरी की ठनका गिरने से मौत

हाजीपुर बिदुपुर थाना क्षेत्र के चकमसूद गांव में रविवार की दोपहर में ठनका गिरने से एक बच्ची की मौत हो गयी. वहीं, दूसरी बच्ची गंभीर रूप से झुलस गयी. घायल बच्ची को पहले बिदुपुर सीएचसी ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

एक लड़की ठनका से घायल

दिनेश साह की 14 वर्षीय बेटी मुस्कान कुमारी और बगल के ही मनोज दास की बेटी अंकिता कुमारी चकमसूद शिव मंदिर के पास बागीचे में बारिश और तेज हवा में पेड़ से गिरे आमों को चुनने के लिए पहुंची थी. इसी दौरान बिजली कड़कने की आवाज आने लगी. बारिश होती देख दोनों बच्चियां एक आम के पेड़ के नीचे चली गईं. इसी दौरान उसी पेड़ के पास बिजली गिर गयी. हादसे में मौके पर ही मुस्कान की मौत हो गयी और अंकिता गंभीर रूप से घायल हो गयी.

आठवीं की छात्रा थी मुस्कान

बताया जाता है कि मुस्कान व अंकिता दोनों चकमसूद उत्क्रमित मध्य विद्यालय में साथ पढ़ती थी. घटना की सूचना सीओ बिदुपुर और थानाध्यक्ष को दी गयी. अंचलाधिकारी करिश्मा कुमारी ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. राजस्व कर्मचारी के जांच प्रतिवेदन के आधार पर आपदा से मिलने वाली सरकारी सहायता शीघ्र ही मुहैया करायी जायेगी.

Also Read: गया में बुजुर्ग पर टूटा भीड़ का कहर, डायन-भूत का आरोप लगाकर बांधकर रातभर पीटा

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel