Bihar Weather: बिहार में लोगों को कहीं बारिश की वजह से तपती गर्मी से बड़ी राहत मिली है. तो कहीं लू जैसी स्थिती बनी हुई है. कोसी-सीमांचल के इलाके में तेज हवा और बारिश की वजह से मौसम सुहावना बना हुआ है तो वहीं पटना, गया, अरवल, औरंगाबाद, भोजपुर समेत कई जिलों में लू जैसी स्थिती होने के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. ऐसे में शनिवार को मौसम विज्ञान केंद्र, पटना ने बिहार के कई जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया.
18 मई के लिए मौसम का पूर्वानुमान
आज शनिवार को कोसी-सीमांचल के पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, कटिहार समेत कई इलाकों में आसमान में बादल छाए हुए हैं. इस दौरान हवा की रफ्तार तीस से चालीस किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने की संभावना जताई गई थी. मौसम विभाग ने सहरसा, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, मधुबनी, सुपौल, किशनगंज में बारिश, मेघ गर्जन और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया था. तो वहीं अब 18 मई के लिए भी पूर्वानुमान जारी किया गया. मौसम विभाग की माने तो, बिहार के 30 से अधिक जिलों में 18 मई को बारिश का पूर्वानुमान है.
24 घंटे में कैसा रहा मौसम ?
इसके अलावा दूसरी तरफ, पटना, गया, अरवल, औरंगाबाद, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, कैमूर में लू जैसी स्थिती होने के कारण लोगों को गर्मी परेशान करेगी. वहीं, पिछले 24 घंटे की बात करें तो, रोहतास के डेहरी में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ी, जहां का अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग की माने तो, अगले 24 घंटे में इन जिलों के अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने के आसार हैं. राजधानी पटना समेत राज्य दक्षिण-पश्चिम भाग में गर्म और आर्द्र दिन रहने के आसार हैं. वहीं, बदलते मौसम को देखते हुए लोगों से लगातार सावधान और सतर्क रहने की अपील की जा रही है.