संवाददाता, पटना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार के दौरे पर हैं और दीघा में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का उद्घाटन करेंगे. इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस ने इन योजनाओं पर बड़ी आपत्ति खड़ी की है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने गुरुवार को सदाकत आश्रम में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जिन लोगों ने मां गंगा को धोखा दिया, उन्हें बिहार अब दोबारा मौका नहीं देगा.प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि हाल ही में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने गंगा की सफाई में लापरवाही के लिए बिहार सरकार पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.
उन्होंने कहा कि राज्य में कुल 13 एसटीपी बनाये गये हैं ,जबकि इनमें से सिर्फ सात ही चालू हालत में हैं. चालू एसटीपी भी फीकल कोलीफॉर्म जैसी बैक्टीरिया से भरपूर पानी छोड़ रहे हैं ,जिसे पीना तो दूर, नहाने लायक भी नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है