पटना. ग्रेटर नोएडा में 16 से 18 मार्च तक आयोजित 22वीं सीनियर, 17वीं जूनियर और सब जूनियर राष्ट्रीय पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में बिहार के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य का मान बढ़ाया. बिहार के झंडू कुमार ने 72 किलोग्राम भार वर्ग में 205 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. रंजीत कुमार ने जूनियर वर्ग के 59 किलो भार वर्ग में 40 किलो वजन उठाकर रजत पदक जीता. बिहार के पैरा पावरलिफ्टिंग खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धि पर बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ शिवाजी कुमार, सचिव संदीप कुमार, खेल निदेशक डॉ अर्जीत, प्रोग्राम मैनेजर संतोष कुमार सिन्हा, कार्यक्रम समन्वयक लक्ष्मीकान्त कुमार, कोच कुंदन पांडेय ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है