पटना़ उत्तराखंड के देहरादून में आठ से नौ जुलाई तक आयोजित जूनियर राष्ट्रीय रग्बी सेवेंस प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में बिहार की बेटियों ने स्वर्ण पदक पर कब्जा कर राज्य का नाम रोशन किया. फाइनल मैच में बिहार की टीम ने ओडिशा को 14-5 से पराजित कर खिताब पर कब्जा किया. बिहार की कप्तान अल्पना कुमारी बिहार के तरफ से 10 अंक और सलोनी ने चार अंक बनाये. इससे पहले बिहार की टीम ने क्वार्टर फाइनल मैच में असम को 30-0 से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. इस मैच में ब्यूटी, अंशु और सलोनी ने 10-10 अंक बनाये. सेमीफाइनल में बिहार ने उत्तर प्रदेश को 46-0 से पराजित कर खिताब दौड़ में अपना स्थान सुनिश्चित किया. इस मैच में अंशु- 20, आरती- 6, सलोनी, अल्पना, सिमरन और ब्यूटी ने पांच-पांच अंक बनाये. बिहार टीम के खिताब जीतने पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, विधान परिषद सदस्य सह रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष संजय प्रकाश मयुख, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण, निदेशक रवीन्द्रनाथ चौधरी, रग्बी फुटबॉल एसोशिएशन ऑफ बिहार के सचिव पंकज कुमार ज्योति ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है