22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में आयोजित होने वाले मेले और उत्सव का होगा डक्यूमेंटेंशन

अभी बिहार में आयोजित होने वाले मेले और उत्सव का कोई डक्यूमेंटेंशन नहीं हुआ है.अब मेले और उत्सवों का डक्यूमेंटेंशन किया जायेगा.पर्यटन विभाग ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया है.

राज्य पर्यटन निगम ने इसके लिए तैयार किया प्रस्ताव

पटना. अभी बिहार में आयोजित होने वाले मेले और उत्सव का कोई डक्यूमेंटेंशन नहीं हुआ है.अब मेले और उत्सवों का डक्यूमेंटेंशन किया जायेगा.पर्यटन विभाग ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया है.डक्यूमेंटेंशन में मेले और उत्सव की आर्थिक और सामाजिक महत्व पर फोकस किया जायेगा.बिहार में अब 32 महोत्सव और चार मेलों का आयोजन किया जाता है.जानकारों का मानना है कि जिस क्षेत्र में मेले का आयोजन होता है उस क्षेत्र विशेष की आर्थिक गतिविधियां उस अवधि में बढ़ जाती हैं.स्थानीय अर्थव्यवस्था को एक तरह से गति मिलती है.डक्यूमेंटेंशन से उस क्षेत्र की सांस्कृतिक और सामाजिक तानाबाना की भी जानकारी लोगों को मिल जायेगी.कोरोना ने किस तरह से मेला और महत्व को प्रभावित किया है इसका भी आकलन किया जायेगा.पर्यटन विभाग ने प्रदेश में होने वाले मेले और महोत्सव का कैलेंडर भी जारी करता है.

बिहार में 32 महोत्सव और चार मेले का होता है आयोजन:

पर्यटन विभाग राज्य में 32 महोत्सव और चार मेले का आयोजन करता है. इनमें मुख्य रूप से सुप्रसिद्ध सोनपुर मेला, गया का पितृपक्ष मेला, बांका का मंदार महोत्सव और दरभंगा का मिथिला लोक उत्सव समेत अन्य महत्वपूर्ण मेले व महोत्सव आदि शामिल हैं.इस तरह के आयोजन से स्थानीय कलाकारों को मंच के साथ-साथ आर्थिक मदद भी मिलती है.बिहार के सबसे बड़े मेले की बात करें, तो यह सोनपुर मेला है, जो कि कार्तिक पूर्णिमा पर सोनपुर में लगता है. यह मेला एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला है.वहीं ,गया और पुनपुन में लगने वाला पितृपक्ष मेले में दुनिया भर से लोग आते हैं.

बिहार के महोत्सवमहोत्सव जिला व स्थल का नामथावे महोत्सव गोपालगंजमुंडेश्वरी महोत्सव भभुआलछुआर महोत्सव जमुईपटना साहिब महोत्सव पटनाकुंडलपुर महोत्सव नालंदासूफी महोत्सव काको

उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव सहरसा

उच्चैठ महोत्सव मधुबनीअहिल्या गौतम महोत्सव दरभंगाराजगीर महोत्सव राजगीरमिथिला लोक उत्सव दरभंगावैशाली महोत्सव वैशालीपरशुराम उत्सव मेला पटनासीतामढ़ी महोत्सव सीतामढ़ीशेरशाह महोत्सव रोहताससूफी महोत्सव मनेरशरीफ

मुंगेर महोत्सव मुंगेरवाणावर महोत्सव जहानाबादबौद्ध महोत्सव बोधगयातपोवन गयामंदार महोत्सव बांकासिंहेश्वर महोत्सव मधेपुराउमगेश्वरी महोत्सव औरंगाबादविक्रमशिला महोत्सव भागलपुरमिथिला महोत्सव मधुबनीकोशी महोत्सव सहरसा

सूर्य महोत्सव देव औरंगाबादमार्तंड महोत्सव झंझारपुररोहतासगढ़ किला महोत्सव रोहतासगुप्ताधाम महोत्सव रोहतासमेहंदार महोत्सव सीवान

बाबा कोटेश्वर महादेव महोत्सव गयाबिहार के चार मेलेश्रावणी मेला सुल्तानगंज व मुंगेरपितृपक्ष मेला पुनपुन व गयासोनपुर मेला सारणमकर मेला राजगीर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel