पटना. गुजरात के भुज में 28 जून से तीन जुलाई तक आयोजित 54वीं सीनियर नेशनल वीमेंस हैंडबॉल में भाग लेने के लिए बिहार की टीम बुधवार को रवाना हुई. बिहार की 21 सदस्यीय टीम को पटना से बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा, डॉ अनुज सिंह ने रवाना किया. ब्रजकिशोर शर्मा ने बताया कि टीम का ट्रायल छपरा में हुआ था. पिछले वर्ष आयोजित इस प्रतियोगिता में बिहार टीम ने कांस्य पदक जीता. टीम की मैनेजर स्वाति प्रिया को और कोच संजीव कुमार को बनाया गया है.
टीम :
निभा कुमारी, निशा कुमारी, प्रिया कुमारी, रिया कुमारी, श्वेता कुमारी, रुचि कुमारी, सिमरन कुमारी, सोनी, मानसी, सिमरन, सोनाली, जानवी, करिश्मा, निधि कुमारी, तृप्ति कुमारी, मुस्कान कुमारी, रिंकी कुमारी, करिश्मा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है