22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑनलाइन मार्केट व इ-कॉमर्स से दूसरे राज्यों में पहुंचेगी बिहार की शहद

सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने बुधवार को राज्य के सभी शहद उत्पादक समितियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक की.

संवाददाता, पटना सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने बुधवार को राज्य के सभी शहद उत्पादक समितियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक की. उन्होंने कहा कि शहद उत्पादक समितियां शहद के क्षेत्र में सहकारिता विभाग द्वारा की जा रही पहल का लाभ लें. मंत्री ने सभी समितियों से उनकी समस्याओं को सुना. मंत्री ने ऑनलाइन मार्केट एवं इ–कॉमर्स के माध्यम से शहद उत्पादक समितियों को देश के विभिन्न राज्यों में अपने उत्पादों को पहुंचाने के लिए सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विभागीय पदाधिकारी को मिशन मोड में काम करने का निर्देश दिया. शहद के आधुनिक प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग की सुविधा उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया. कहा कि कुल 144 प्रखंड स्तरीय प्राथमिक मधुमक्खीपालक सहकारी समितियों का निबंधन कार्य पूर्ण हो चुका है. इन कुल निबंधित 144 मधुमक्खीपालक सहकारी समितियों में सदस्यों की कुल संख्या 4467 है. बैठक में अंशुल अग्रवाल, निबंधक, सहयोग समितियां, अभय कुमार सिंह, अपर सचिव, विकास कुमार बरियार, अपर निबंधक (न्यायिक), निकेश कुमार, संयुक्त निबंधक (पणन) भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel