पटना. हरियाणा के गुरुग्राम में आयोजित पिकल बे ओपन ऑल इंडिया पिकलबॉल प्रतियोगिता में बिहार के पुनीत रंजन, चंदन, प्रमोद और हिमांशु ने पुरुष युगल मुकाबले में कांस्य पदक प्राप्त किया. चंदन और पुनीत बिहार के जोड़ी ने हरियाणा के एशले अरोरा और कर्णवीर सिंह की जोड़ी को हरा कर कांस्य पदक जीता. मिश्रित आयु वर्ग के युगल मुकाबले में बिहार के प्रमोद और हिमांशु की जोड़ी ने दिल्ली के धीरज मूत्रेजा और नामित गर्ग की जोड़ी को पराजित कर कांस्य पदक कब्जा किया. आइपीएस अजय कुमार, बिहार पिकलबॉल संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार, वरीय उपाध्यक्ष गौरी शंकर, सचिव रंजन गुप्ता, कोषाध्यक्ष आनंद सिंह, रंजीत कुमार, वीरेंद्र कुमार, रामरंजन सिंह, संतोष कुमार अमर और राकेश गामी ने पदक विजेता खिलाड़ियाें को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है