पटना. हरिद्वार (उत्तराखंड) में 28 जून से एक जुलाई तक आयोजित होने वाली पहली अंडर-18 नेशनल बालिका व बालक कबड्डी चैंपियनशिप में भाग लेने वाली बिहार की बालक और बालिका टीम की गुरुवार को घोषणा की गयी. टीम की घोषणा बिहार राज्य कबड्डी संघ के अध्यक्ष अपूर्व सुकांत और सचिव विपुल कुमार सिंह ने चयनकर्ताओं की संस्तुति पर की. बालिका वर्ग टीम की कमान पटना की नाव्या कुमारी और बालक वर्ग की कमान पटना के रौशन राय को सौंपी गयी है. बिहार राज्य कबड्डी संघ के चेयरमैन कुमार विजय सिंह ने बताया कि टीम गुरुवार को हरिद्वार के लिए रवाना हुई. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर भारतीय टीम का चयन बहरीन में आयोजित होने वाली यूथ एशियन गेम्स के लिए होगा.
टीम : बालिका वर्ग –
नाव्या कुमारी (कप्तान), प्रतिभा कुमारी, शालू कुमारी, जैनव परवीन (सभी पटना), सपना कुमारी, शिवानी कुमारी (दोनों सीतामढ़ी), आंचल कुमारी, प्रियंका कुमारी (दोनों लखीसराय), काजल कुमारी (बेगूसराय), सिम्मी कुमारी, शिवानी कुमारी (दोनों कटिहार), पूजा कुमारी (सहरसा), करीना कुमारी (नालंदा), रेखा कुमारी (सीवान). कोच-ज्योति (एनआइएस), मैनेजर-सुभाष कुमार.बालक वर्ग –
रौशन राय (कप्तान), संदीप कुमार, अंशु कुमार, रोहित कुमार (सभी पटना), राज कुमार, अच्युतानंद कुमार (दोनों लखीसराय), आदर्श कुमार, हर्ष राज (दोनों बेगूसराय), शुभम कुमार, आदित्य कुमार सिंह (दोनों सारण), रितरंजन कुमार (सुपौल), शुभम तिवारी (बक्सर), राजीव कुमार (जहानाबाद), हर्षजीत कुमार (भोजपुर). कोच-भवेश कुमार (एनआइएस), मैनेजर-रितिक कुमार सिंह.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है