27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहटा एयरपोर्ट पर सिविल एन्क्लेव निर्माण पर सामने आया ताजा अपडेड, जाने कब से शुरू होगा काम

पटना एयरपोर्ट के नये टर्मिनल भवन के निर्माण के साथ बिहटा में भी एयरफोर्स के बेस स्टेशन पर सिविल एनक्लेव के निर्माण की योजना दिसंबर 2017 में शुरु हुआ था. तब कहा गया कि पटना एयरपोर्ट के निर्माण में चार वर्ष और बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण में केवल तीन वर्ष लगेंगे

बिहटा एयरपोर्ट पर सिविल एनक्लेव का निर्माण जनवरी 2025 तक शुरू हो जायेगा. इसका टेंडर खुल चुका है. पिछले सप्ताह टेक्निकल बिड भी हो चुका है. सूत्रों की मानें तो इसमें टेंडर डालने वाली संवेदक एजेंसियों के तकनीकी योग्यता और कार्यसंबंधी अनुभव को देखा गया और जो टेंडर की शर्तों को पूरा करने के योग्य पायी गयी, उनको शॉर्ट लिस्ट किया गया है.

अब कुछ दिनों में ही फाइनेंसियल बिड खुलेगा और तकनीकी रूप से योग्य पायी गयी कंपनियों में जिसका सबसे कम रेट (एलवन) होगा, उसको टेंडर आवंटित कर दिया जायेगा. माह के अंत तक उसको वर्क ऑर्डर भी दे दिया जायेगा. कंपनी को अपने संसाधनों को मोबलाइज करने में लगभग एक महीने का समय लगेगा और अगले माह के अंत तक काम शुरू हो जायेगा.

दो वर्ष में पूरा हो जायेगा काम

पटना एयरपोर्ट के नये टर्मिनल भवन के निर्माण के साथ बिहटा में भी एयरफोर्स के बेस स्टेशन पर सिविल एनक्लेव के निर्माण की योजना दिसंबर 2017 में शुरु हुआ था. तब कहा गया कि पटना एयरपोर्ट के निर्माण में चार वर्ष और बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण में केवल तीन वर्ष लगेंगे क्योंकि पटना एयरपोर्ट की तरह वह ऑपरेशनल नहीं है. लेकिन बाद में कोरोना काल में कई महीनों तक रूके रहने के कारण पटना एयरपोर्ट के निर्माण की अवधि को घटा कर तीन वर्ष निर्धारित किया गया.

इसी तरह अब जब बिहटा एयरपोर्ट का निर्माण शुरू होने में छह वर्ष की देरी हो चुकी है, इसके निर्माण अवधि को भी तीन वर्ष से घटा कर दो वर्ष कर दिया गया है ताकि जल्द इसका निर्माण पूरा हो सके. ऐसे में जनवरी 2027 तक इसका निर्माण पूरा हो जायेगा और वर्ष 2027 के मध्य तक इसके कमीशनिंग संबंधी जरुरी प्रक्रिया को पूरा कर इसे चालू भी कर दिया जायेगा.

जिला प्रशासन से मिलेगा आठ एकड़ जमीन

बिहटा एयरपोर्ट पर सिविल एनक्लेव के निर्माण के लिए प्रारंभ में 108 एकड़ जमीन की जरूरत बतायी गयी जिसे अधिगृहित कर जिला प्रशासन पहले ही एयरपोर्ट ऑथोरिटी को एयरपोर्ट निर्माण के लिए दे चुका है. बाद में डीपीआर बनाते समय सामने आया कि सिविल एनक्लेव के पार्किंग निर्माण के लिए आठ एकड़ और जमीन की जरूरत है.

इसके अधिग्रहण की प्रक्रिया बीते जुलाई महीने में शुरू की गयी और इस माह के अंत तक इस जमीन को जिला प्रशासन एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया को सौंप देगा जिससे एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शुरू हो सकेगा. हालांकि अतिरिक्त 191 एकड़ जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया इसके बाद भी जारी रहेगी जो बिहटा एयरपोर्ट के रनवे विस्तार के लिए जरूरी है. अभी तो इसके लिए जमीन चिन्हिकरण की प्रक्रिया ही चल रही है.

1400 करोड़ खर्च कर बनेगा एयरपोर्ट

बिहटा एयरफोर्स बेस के निकट ही 1400 करोड़ खर्च कर एक विशाल एयरपोर्ट बनाया जायेगा जो प्रारंभ में एक मंजिला होगा. इसे इस तरह डिजाईन किया गया है कि जरूरत पड़ने पर इसे बढ़ाकर दोमंजिला बनाया जा सकेगा जिससे इसकी यात्री क्षमता 25 लाख सालाना से बढ़कर 50 लाख सालाना हो जायेगी.

RajeshKumar Ojha
RajeshKumar Ojha
Senior Journalist with more than 20 years of experience in reporting for Print & Digital.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel