24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihta Airport: PM Modi ने किया बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास, यात्रियों को मिलेगी हाई क्लास वाली फैसिलिटी

Bihta Airport: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास किया. जहां यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं दी जायेंगी. इसके साथ ही उन्होंने पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन भी किया. देखा जाए तो, चुनावी साल में बड़ा तोहफा पीएम मोदी ने बिहार की जनता को दिया.

Bihta Airport: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजधानी पटना पहुंचे जहां उन्होंने पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया. इसके साथ ही बिहटा एयरपोर्ट का वर्चुअली शिलान्यास भी किया. इसके बाद फिलहाल पीएम मोदी रोड शो कर रहे हैं. जिसे लेकर पटना की जनता के बीच गजब का उत्साह देखने के लिए मिल रहा है. बता दें कि, बिहटा एयरपोर्ट, पटना एयरपोर्ट से ज्यादा बड़ा होगा. इसकी लागत 1453 करोड़ रुपये है. बता दें कि, पटना एयरपोर्ट 65000 वर्ग मीटर में बनाया गया है जबकि बिहटा एयरपोर्ट 68000 वर्ग मीटर में बनाया जायेगा.

यात्रियों को मिलेगी ये सभी सुविधाएं

वहीं, यात्रियों को भी बेहद खास फैसिलिटी दी जायेगी. सुविधाओं की बात की जाए तो, करीब 3 हजार पैसेंजर्स एक बार में टर्मिनल पर रुक सकेंगे. 64 चेक-इन काउंटर बनाए जायेंगे. 16 सेल्फ चेक-इन काउंटर और 6 कन्वेयर बेल्ट होंगे. इसके अलावा 6 एयरोब्रिज सीधे विमान में जाने के लिए बन गए हैं. यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए एलिवेटेड रोड और मल्टी लेवल पार्किंग बनाए जायेंगे. तो वहीं, टर्मिनल को भविष्य में दो फ्लोर तक विस्तार करने की भी योजना है. खास बात यह भी बताई जा रही है कि, यहां एक साथ 10 विमानों को पार्क किया जा सकेगा. इसके अलावा भी कई सारी सुविधाएं पैसेंजर्स को दी जायेगी.

1453 करोड़ रुपये की लागत से होगा तैयार

वहीं, बिहटा एयरपोर्ट को लेकर जो जानकारी सामने आई उसकी माने तो, यह कुल 1453 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है. जहां से देश-विदेश के बड़े विमान भी उड़ान भरेंगे. बिहटा एयरपोर्ट को लेकर जमीन अधिग्रहण से जुड़ी ये जानकारी सामने आई है कि, फिलहाल 126 एकड़ जमीन अधिग्रहित की गई है. जिसमें से 108 एकड़ एयरपोर्ट ऑथोरिटी को रनवे और टर्मिनल भवन के लिए दिया जायेगा. तो वहीं 18 एकड़ की जमीन को स्टेट हैंगर के लिए राज्य सरकार इस्तेमाल करेगी. खबर की माने तो, बिहटा एयरपोर्ट साल 2027 तक पूरी तरह बनकर तैयार होने की उम्मीद जताई जा रही है. बता दें कि, बिहटा एयरपोर्ट के बन जाने से पटना एयरपोर्ट पर दबाव कम होने की उम्मीद है.

Also Read: Patna Airport: पटना एयरपोर्ट की कब हुई थी स्थापना, क्यों जरूरत पड़ी नए टर्मिनल भवन की ? जानिए सब कुछ

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel