22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहटा एयरपोर्ट का नाम स्वामी सहजानंद सरस्वती जी के नाम पर हो, हम करेंगे प्रयास

बिहटा स्वामी सहजानंद सरस्वती की 75वीं पुण्यतिथि पर श्री सीताराम आश्रम ट्रस्ट और बिहार राज्य किसान सभा की ओर से राघोपुर स्थित श्री सीताराम आश्रम परिसर में जनसभा का आयोजन किया गया.

प्रतिनिधि, बिहटा स्वामी सहजानंद सरस्वती की 75वीं पुण्यतिथि पर श्री सीताराम आश्रम ट्रस्ट और बिहार राज्य किसान सभा की ओर से राघोपुर स्थित श्री सीताराम आश्रम परिसर में जनसभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में अमेरिका से आये सात विद्वानों सहित देशभर के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए. जनसभा में बिहटा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नामकरण स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम पर करने की मांग उठी. मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि स्वामी जी महान क्रांतिकारी थे, जिन्होंने किसानों के अधिकारों के लिए जीवन भर संघर्ष किया. हम प्रयास करेंगे कि बिहटा एयरपोर्ट का नामकरण उनके नाम पर हो.उन्होंने अमेरिका के इतिहासकार वाल्टर हाउजर को भी श्रद्धांजलि दी. अपने स्वागत भाषण में ट्रस्ट के सचिव डॉ सत्यजीत सिंह ने कहा स्वामी सहजानंद सरस्वती ने संन्यास से समाजवाद तक की यात्रा तय की. यह आश्रम संगठित किसान आंदोलन का जन्मस्थल है. जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने कहा, स्वामी सहजानंद सरस्वती के प्रभाव के कारण ही बिहार में श्रीकृष्ण सिंह ने जमींदारी उन्मूलन कानून लागू किया, जिसे दरभंगा के ज़मींदार ने अदालत में चुनौती दी थी. प्रसिद्ध लेखक विलियम पिंच ने कहा, स्वामी जी ने महसूस किया कि व्यक्तिगत मुक्ति से अधिक जरूरी है सामाजिक मुक्ति.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel