22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गांधी सेतु पर खराब वैन से भिड़ी बाइक, युवक की मौत

patna news: पटना सिटी. वैशाली के महुआ स्थित रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होकर बाइक से लौट रहे आलमगंज थाना के नालबंद टोला निवासी स्व महबूब का पुत्र मो अनिस की मौत महात्मा गांधी सेतु पर खराब पिकअप वैन से भिड़ंत में हो गयी है.

पटना सिटी. वैशाली के महुआ स्थित रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होकर बाइक से लौट रहे आलमगंज थाना के नालबंद टोला निवासी स्व महबूब का पुत्र मो अनिस की मौत महात्मा गांधी सेतु पर खराब पिकअप वैन से भिड़ंत में हो गयी है. जबकि बाइक पर सवार रहा मौसेरा भाई लोहरवा घाट निवासी मो आसिफ जख्मी हो गया है. जिसका उपचार नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. घटना के संबंध में परिजनों और यातायात थाना की पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को शादी में शामिल होने के लिए 39 वर्षीय मो अनीस अपने मौसेरे भाई मो आसिफ के साथ गया था. वहां से शनिवार को बाइक से लौट रहा था. इसी दौरान महात्मा गांधी सेतु की पाया संख्या 40 के पास हाजीपुर से पटना आ रही खराब पिकअप वैन खड़ी थी. इसी दौरान संतुलन खोने से अनीस की बाइक पिकअप से जा भिड़ी. हादसे में बाइक सवार दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मौके पर मौजूद यातायात पुलिस ने नागरिकों के सहयोग से जख्मी दोनों को लंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने अनीस को मृत घोषित कर दिया. जबकि आसिफ का उपचार चल रहा है. परिजनों ने बताया कि मृतक अनिस लाउंड्री की दुकान चलाता था. वो तीन भाई, एक बहन और दो बच्चे हैं. पुलिस का कहना था कि बाइक रफ्तार में थी, तभी संतुलन खोने की स्थिति में बाइक का आगे का हिस्सा हैंडिल सहित अंदर की चला गया था. सिर में हेलमेट होने के बाद भी सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel