अथमलगोला . थाना क्षेत्र के न्यू फोरलेन पर सोमवार की देर रात सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि मोकामा कन्हाईपुर निवासी राजा बाबू और अनिकेत कुमार बाइक से पटना की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में थाना क्षेत्र के चंदा गांव के सामने मोकामा बख्तियारपुर न्यू फोरलेन पर बने डिवाइडर से उनकी बाइक टकरा गयी. हादसे में घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी. ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना देते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया है.
गंगा में डूबा इंजीनियरिंग का छात्र, मौत
बाढ़. बाढ़ के उमानाथ गंगा घाट पर स्नान के दौरान इंजीनियरिंग का छात्र आदर्श राज उर्फ ऋतिक 22 वर्ष गहरे पानी में डूब गया. कई घंटे खोजने के बाद छात्र का शव मिला. आदर्श राज पंचशील नगर वार्ड नंबर 8 निवासी रमेश प्रसाद का पुत्र था जो अपने चाचा की शादी में शामिल होने के लिए आया था. शादी बुधवार को है. घटना की जानकारी मिलने के बाद घर में मंगल गीत बंद हो गया और परिवार में मातम छा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है