23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार दिनाें से लापता जमीन कारोबारी की िमली बाइक

patna news: खगौल. चार दिनों से लापता जमीन कारोबारी रामलड्डू राय का सुराग अभी तक नहीं मिल सका है. इस बीच कारोबारी की बािक सोमवार को लावारिश हालत में खगौल थाना क्षेत्र के नेउरा कॉलोनी से बरामद हुई.

खगौल

. चार दिनों से लापता जमीन कारोबारी रामलड्डू राय का सुराग अभी तक नहीं मिल सका है. इस बीच कारोबारी की बािक सोमवार को लावारिश हालत में खगौल थाना क्षेत्र के नेउरा कॉलोनी से बरामद हुई. बाइक बरामद होने के बाद परिजन किसी अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं. बताया जाता है कि चार दिन पूर्व रामलड्डू राय द्वारिकापुरी काॅलोनी से सुबह में व्यवसाय के काम से निकले थे. जब देर रात घर वापस नहीं लौटे तो घर वाले काफी खोजबीन की पर कहीं पता नहीं चला. हालांकि उनका मोबाइल फोन पिछले दो दिनों से चालू था. रिंग हो रही थी. लेकिन मोबाइल फोन कोई रिसीव नहीं कर रहा था. फोन के टावर लोकशन रुपसपुर के सवरीनगर का बता रहा था. बाद में फोन का स्विच ऑफ हो गया. इस संबंध में लापता कारोबारी के भाई मुकेश ने बताया कि दानापुर पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है. मेरे परिवार के सभी सदस्य डरे सहमे हैं कि कोई उनके साथ अनहोनी न हो जाये. बाइक बरामद होने के बाद पुलिस मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल में जुट गयी है.

38 लाख के जमीन घोटाले में ज्वेलर्स गिरफ्तार, पटना पुलिस लेगी रिमांड पर

शेखपुरा़ जिले में 38 लाख रुपये गबन के मामले में शिवम ज्वेलर्स के मालिक भरत प्रसाद पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपित के खिलाफ पटना के दीदारगंज थाने में जमीन बिक्री के नाम पर पैसे लेकर जमीन नहीं देने का आरोप है. मामला 38 लाख रुपये के गबन से जुड़ा है. नगर थाना पुलिस ने राज्य पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर भरत को दुकान से पकड़ा. गिरफ्तारी के बारे में पटना पुलिस को सूचित कर दिया गया है. दीदारगंज थाने की टीम शेखपुरा पहुंचते ही उसे ट्रांजिट रिमांड पर न्यायालय के माध्यम से हिरासत में लेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel