पटना सिटी. पटना मसौढ़ी रोड में बैरिया रोड के पास तेज रफ्तार ट्रक से कुचल कर बाइक चालक 35 वर्षीय सतीश शर्मा की मौत हो गयी. घटना अगमकुआं थाना क्षेत्र में घटी है.पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. शुक्रवार की देर रात घटी घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि मूलत नालंदा के नगरनौसा निवासी सतीश शर्मा छोटी पहाड़ी किराये के मकान में रहता था. वह ट्रांसपोर्ट का कार्य करता था.परिजन सोनू ने बताया कि शुक्रवार की रात ट्रांसपोर्ट से काम करके छोटी पहाड़ी घर लौट रहा था. इसी दौरान यह हादसा हो गया. यातायात थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर ने बताया कि मृतक के साला रंजीत कुमार के बयान पर ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. पुलिस चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है