23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिकअप और बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौत, एक घायल

patna news: फतुहा. मंगलवार की रात दनियावां नगरनौसा एनएच 30ए पर दनियावां बाइपास ओवरब्रिज पर पिकअप और बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गयी.

फतुहा. मंगलवार की रात दनियावां नगरनौसा एनएच 30ए पर दनियावां बाइपास ओवरब्रिज पर पिकअप और बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गयी. मृतक की पहचान पटना के कंकड़बाग निवासी शशि कुमार प्रसाद के पुत्र संजीव कुमार (45वर्ष) के रूप में हुई है.

बताया जाता है मंगलवार की रात्रि करीब साढ़े सात बजे नागरनौसा की ओर से पटना बाइक से घर जा रहे संजीव कुमार की टक्कर विपरीत दिशा से आ रही एक अनियंत्रित पिकअप से हो गयी. जिससे संजीव की बाइक वैन के अगले चक्के में फंस कर घसीटते हुए कुछ दूर चली गयी. पटना कंकड़बाग ईस्ट इंदिरा नगर रोड नंबर टू में रहने वाले संजीव कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं पिकअप पर सवार एक व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे परिजन नालंदा जिला के नगरनौसा थाना क्षेत्र में इलाज के लिए ले गये. मृतक के दो छोटे पुत्र और एक पुत्री है. संजीव प्राइवेट कंपनी में काम कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था.

धनरूआ में नाली निर्माण को लेकर दो पक्षों में मारपीट

मसौढ़ी. धनरूआ के कादिरगंज थाना के दतमई गांव में नाली निर्माण को लेकर दो पक्षों में मंगलवार की सुबह मारपीट हो गयी. जिसमें सात लोग घायल हो गये. गांव के कौशलेन्द्र कुमार और विश्वनाथ पासवान के बीच गली में नाली की निकासी को लेकर बकझक के बाद लाठी-डंडे चलने लगे. मारपीट में कौशलेन्द्र कुमार, किशन कुमार, सुरेन्द्र रविदास और राजकुमार घायल हो गये वहीं दूसरे पक्ष से विश्वनाथ पासवान, कुणाल कुमार व बलिराम पासवान जख्मी हो गये. इधर पुलिस ने सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार करा बाद में गिरफ्तार कर लिया. कौशलेन्द्र ने सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं दूसरी ओर से विश्वनाथ ने कुल 12 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. कादिरगंज थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि मारपीट की घटना में जख्मी सभी लोगों को अभियुक्त बनाया गया था. ऐसे में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel