संवाददाता,पटना तरुमित्र की ओर से 10 मई को बायोडायवर्सिटी (जैव विविधता) एग्जीबिशन का आयोजन होने जा रहा है. इसमें शहर के स्कूल के बच्चे भाग लेंगे. यह एक मौका है जब बच्चे प्रकृति से जुड़ कर उनके बारे में जानेंगे. अभी स्कूलों की ओर से इस एग्जीबिशन के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है. बच्चे 10 मई को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक तरुमित्र में जाकर इस एग्जीबिशन का हिस्सा बन सकते हैं. आज के बदलते परिदृश्य में जैव विविधता को संभालना जरूरी है. जिस तरह से शहरीकरण बढ़ रहा है पेड़-पौधे कम होते जा रहे हैं. हालांकि विभिन्न योजनाओं के तहत पौधारोपण का कार्य संस्थाओं और लोकल लोगों की ओर से लगातार जारी है. ऐसे में आज की जेनरेशन को इसके महत्व के बारे में विशेषकर जानने की जरूरत है. ऐसे में
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है