संवाददाता, पटना
किलकारी बिहार बाल-भवन में ”भारतीय आत्मा” उपाधि से अभिहित महाकवि पं माखनलाल चतुर्वेदी की 136वीं जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर प्रशिक्षक सम्राट समीर ने महाकवि का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया. वहीं प्रशिक्षक व साहित्यकार डॉ वीरेंद्र कुमार भारद्वाज ने राष्ट्रीय भावधारा की उत्कृष्ट कविकृति ”पुष्प की अभिलाषा” का पाठ करते हुए भावार्थ पर विस्तार से चर्चा की. वहीं नव्या ने अपनी कविता ”बगीचा”, अमितेश ने कहानी ”गलती का एहसास”, अनुराग कुमार ने लघुकथा ”चोरी” आकृति राज ने कविता ”नदिया में छपकें” गौतम कुमार ने ”आम” सम्राट समीर ने ”गुड़िया रानी बड़ी सयानी” तो आयुषी आर्या ने ”एक प्यारा बच्चा” शीर्षक कविता का पाठ किया. उज्जवल, विवेक, निखिल, उत्तम, आयुष आदि बच्चों की भी भागीदारी रही. कार्यक्रम का संचालन किया आकृति राज और धन्यवाद ज्ञापन श्रेया गुप्ता ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है