संवाददाता, पटना वर्तमान परिस्थिति में दलित एवं अल्पसंख्यक समाज के मुद्दों पर काम कर रहे सामाजिक संगठनों को खुलकर नेतृत्व का बागडोर संभालना चाहिए चाहे संसदीय सदन हो या सड़क पर, उक्त बातें डॉ भीमराव अांबेडकर के पौत्र प्रकाश यशवंत आंबेडकर ने रविवार को जस्टिस डेमोक्रेटिक फोरम एवं बिहार अधिवक्तागण के संयुक्त तत्वावधान में बिहार के दलित एवं अल्पसंख्यक समुदाय के मुद्दे पर आयोजित राज्यस्तरीय विमर्श में कही. कार्यकम में उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों वंचित समुदाय को हक और अधिकार देना नहीं चाहती हैं सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करना चाहती हैं. मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पटना उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता खुर्शीद आलम, पासमांदा समाज के राष्दीय संयोजक प्रो फिरोज मसूंरी, डॉ शिवजतन ठाकुर तथा डॉ हुलेश मांझी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है