मसौढ़ी . पुनपुन प्रखंड के पिपरा थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव निवासी विशुनदेव केवट के पुत्र सुरेन्द्र केवट (52वर्ष) की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया. खून से लथपथ सुरेन्द्र को ग्रामीण एम्स लेकर गये जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना शनिवार की रात करीब साढ़े नौ बजे की बतायी जा रही है. सुरेंद्र पुनपुन प्रखंड भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं. फिलहाल राजनीति में सक्रिय थे. बताया जाता है कि सुरेंद्र ग्रामीण पशु चिकित्सक के साथ किसानी भी करते थे. घटना के विषय में बताया जाता है कि सुरेन्द्र केवट शनिवार की रात घर से खाना खाकर गांव से बाहर बिहटा-सरमेरा स्टेट हाइवे-78 के किनारे स्थित खेत में लगे केबिन पर आकर पटवन कर रहे थे. आरोप है कि इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार बदमाश वहां पहुंचे और सुरेन्द्र केवट को चार गोली मारने के बाद उनकी मौत हो जाने की निश्चिंत होने के बाद सभी वहां से पुनपुन की ओर भाग निकले. इधर सूचना पाकर मौके पर पिपरा पुलिस पहुंची तब तक ग्रामीण सुरेन्द्र केवट को लेकर पटना एम्स जा चुके थे. हालांकि पिपरा थानाध्यक्ष आरके पाल खुद एम्स गये जहां सुरेन्द्र की मौत हो चुकी थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि सुरेन्द्र केवट खेत का पटवन कर रहे थे. इसी दौरान उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. पुलिस छानबीन में जुटी है. फिलहाल परिजन इस संबंध में कुछ नहीं बता रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है