पटना. भाजपा प्रदेश कार्यालय में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’के 123वें एपिसोड काे भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सुना. इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि ‘मन की बात’ सिर्फ एक संवाद नहीं, बल्कि यह करोड़ों भारतीयों की भावना, आकांक्षा और संकल्प की आवाज बन चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है