22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेपी नड्डा ने बिहार में भाजपा नेताओं को क्या टास्क सौंपा? पार्टी में पद हासिल करने को लेकर जानिए क्या बोले…

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा नेताओं को कुछ टास्क सौंपा है. पार्टी में किसे पद मिल सकता है और क्यों बीजेपी अन्य पार्टियों से अलग है, उसकी वजह बताए...

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा दो दिवसीय बिहार दौरे पर आए तो शुक्रवार की शाम को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश की बैठकों में भी हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने भाजपा के द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान की भी समीक्षा की. जेपी नड्डा को प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों ने सदस्यता अभियान की प्रगति से अवगत कराया. जेपी नड्डा ने बूथ अध्यक्ष से लेकर सांसद, विधायक, मंत्री समेत तमाम पार्टी पदाधिकारियों को इस अभियान में योगदान देने की सलाह दी और आवश्यक निर्देश दिए. वहीं शनिवार को भाजपा के सदस्यता अभियान कार्यक्रम में जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में बताया कि भाजपा अन्य पार्टी से कैसे अलग है.

जेपी नड्डा ने भाजपा की खासियत का जिक्र किया

जेपी नड्डा शनिवार को पटना में पार्टी के सदस्यता अभियान कार्यक्रम में पहुंचे. उन्होंने संबोधन के दौरान कहा कि हमारी पार्टी के संविधान में जहां अधिकार की समानता है वहीं अधिकार के साथ-साथ अवसर की भी समानता है. कोई यहां ना बड़ा है ना छोटा है. सबको बराबर अवसर हैं. बाकि पार्टियों में आप तभी अध्यक्ष बन सकते हैं जब आप एक खास परिवार के होंगे. एक खास खानदान या जाति का होंगे तभी आप अध्यक्ष बन सकते हैं. लेकिन यहां पर साधारण परिवार से आने वाले व्यक्ति भी नरेंद्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री बनते हैं. यही हमारी पार्टी (BJP) की खासियत है.

ALSO READ: बिहार में जेपी नड्डा के भाषण के दौरान डॉक्टरों के बीच निकला सांप, बोले मंत्री- मिल गया भोलेनाथ का आशीर्वाद…

भाजपा अध्यक्ष ने सौंपे हैं ये टास्क…

बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सदस्यता अभियान के दौरान हर वर्ग, हर क्षेत्र और हर समुदाय के लोगों को पार्टी से जोड़ने का टास्क सौंपा है. खासकर पिछड़ा, अतिपिछड़ा समाज की उन जातियों को भाजपा से जोड़ने की सलाह उन्होंने दी है जो पार्टी की राष्ट्रवादी नीतियों से प्रभावित होकर देश की उन्नति में भागीदार बनना चाहते हैं. बता दें कि पटना, भागलपुर और गया में अस्पताल का उद्घाटन करके केंद्रीय मंत्री पटना वापस लौटे थे और भाजपा की बैठक में शामिल हुए थे.

बिहार में एनडीए सरकार के कामों की तारीफ की

गौरतलब है कि तीन जिलों में आयोजित स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम में भी अपने संबोधन के दौरान जेपी नड्डा ने बिहार में डबल इंजन की सरकार की तारीफ की थी. उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार के कामों की तारीफ करके विकास कार्यों को और बढ़ाने की बात की. वहीं विपक्ष पर भी जेपी नड्डा जमकर बरसे.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel