पटना. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वे सोशल लीडर नहीं बन सके, अब सोशल मीडिया लीडर बनने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर तेजस्वी यादव का नया अवतार काफी हास्यास्पद है. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे खुद को दिलेर और गरीबों का हमदर्द बता रहे हैं. प्रभाकर मिश्र ने कहा कि तेजस्वी यादव ने कम उम्र में अकूत अवैध संपत्ति अर्जित करने में जरूर दिलेरी दिखायी है, वो भी बिना किसी रोजगार के. अब जांच एजेंसियों के चक्कर लगाने और सजा भुगतने में भी उन्हें वही दिलेरी दिखानी होगी. उन्होंने कहा कि ऐसे ‘दिलेरों’ की मंजिल जेल ही होती है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि लालू परिवार की गरीबों के प्रति ‘मदद’ चारा घोटाले और जमीन के बदले नौकरी घोटाले से उजागर हो चुकी है. गरीबों की जमीन हड़पने और सरकारी नौकरियों में घोटाले करने वाले परिवार को गरीबों की मदद का दावा नहीं करना चाहिए. तेजस्वी की सोशल मीडिया पर यह नौटंकी जनता केवल मनोरंजन के तौर पर देख रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है