24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीजेपी का बदला हुआ पूरा, पकड़ ली राजद की बड़ी गलती, इफ्तार पार्टी कार्ड में लालू यादव का नाम गलत

BJP- RJD: भारतीय जनता पार्टी ने राजद से अपना बदला पूरा कर लिया है. राजद की इफ्तार पार्टी के कार्ड में दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष का नाम ही गलत लिखा हुआ है. इसे लेकर बीजेपी हमलावर है.

BJP- RJD: बिहार में इन दिनों इफ्तार पर खूब सियासत हो रही है. रविवार को बिहार सीएम नीतीश कुमार ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था. सोमवार को लालू यादव की पार्टी और चिराग पासवान की पार्टी ने पटना में इफ्तार पार्टी का आयोजन करवाया. राजद पार्टी ने इफ्तार पार्टी को लेकर को निमंत्रण कार्ड छपवाया उसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का नाम ही गलत छपा हुआ है. इसके अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी का नाम भी गलत लिखा हुआ है. बीजेपी ने जैसे ही इस कार्ड को देखा उसे बदला लेने का मौका मिल गया.

Rjd Iftar Party
राजद निमंत्रण पत्र

निमंत्रण कार्ड पर क्या छपा

लालू यादव की राजद की ओर से इफ्तार पार्टी का आयोजन अब्दुल बारी सिद्दीकी के आवास पर किया गया. इसके लिए निमंत्रण पत्र छपवाया गया और हजारों की संख्या में बांटे गए. लेकिन इस कार्ड में पार्टी के मुखिया लालू प्रसाद का नाम गलत छाप दिया गया. कार्ड में ‘लालू’ की जगह ‘लालु’ लिख दिया गया, लेकिन किसी की नजर इस गलती पर नजर नहीं गई. इसके अलावा ‘सिद्दीकी’ के नाम में ‘सिद्दिकी’ लिखा गया. इसके अलावा रोड को रोड़ लिख दिया गया है. बीजेपी नेता नीरज कुमार ने X पर लिखा, “इन लोगों ने हमारे माननीय प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जयसवाल जी के पत्र में गलती पर आरोप लगाया था, आज देख लीजिए श्रीमान तेजस्वी यादव जी नवमी फेल अपने पिता का नाम ही गलत लिख रहे हैं ! राजद में लालू परिवार में बुजुर्गों को अपमानित करने की परंपरा चल पड़ी है.”

Whatsapp Image 2025 02 26 At 1.07.08 Pm
दिलीप जायसवाल त्याग पत्र

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की गलती पकड़ी गई थी

कुछ दिन पहले जब बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार हुआ था और एक व्यक्ति एक पद के तहत दिलीप जायसवाल को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था तब उनके पत्र में कई गलतियां हो गई थीं. राजद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इसके खूब मजे लिए थे. राजद ने सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए उसमें लिखा था, “ये बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं. अभी मंत्री भी थे. विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष और मंत्री को दो लाइन का त्यागपत्र भी नहीं लिखना आता है. बिहार तक भी सही नहीं लिखा है. बीजेपी भी उसी अंदाज में राजद की गलती पर मजा ले रही है.”

इसे भी पढ़ें: Patna News: NHAI के जीएम को सीबीआई ने 15 लाख रुपये घूस लेते पकड़ा, पास से मिले 1.18 करोड़

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel